ETV Bharat / city

हादसों का शनिवार! गिरिडीह के बगोदर में विभिन्न हादसों में महिला सहित चार की मौत

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:28 PM IST

गिरिडीह के बगोदर में विभिन्न हादसों में महिला सहित चार की मौत हो गयी. बगोदर-सरिया अनुमंडल शनिवार को हादसों का दिन रहा. विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. दो लोगों का शव कुआं से बरामद किया गया, वहीं तीसरे की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. जबकि चौथे व्यक्ति की मौत कार की चपेट में आने से हो गयी है.

four-including-a-woman-died-in-various-accidents-in-bagodar-giridih
हादसों का शनिवार!

बगोदर,गिरिडीह: बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र शनिवार को हादसों का दिन रहा. गिरिडीह में विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इलाके के कुएं से दो लोगों का शव बरामद हुआ है. वहीं तीसरे की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी, जबकि चौथे व्यक्ति की मौत कार की चपेट में आने से हो गयी है. पुलिस ने चारों शवों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- सदमे वाला सोमवार! दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तीन को हाथी ने कुचलकर मार डाला


कुआं से दो युवक का शव बरामद
सरिया थाना क्षेत्र के चरकापत्थर में एक कुआं से अजय बिरहोर और डमरू बिरहोर का शव पुलिस ने शनिवार को जब्त किया है. दोनों शख्स दो दिन से लापता थे. शनिवार को एक कुआं से दोनों का शव बरामद किया गया है. शव कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी है. मृतका की पहचान बड़की सरिया निवासी गुंजा देवी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि महिला रेलवे पटरी पार कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में वो आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. रेलवे पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है.

कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका में शनिवार को सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम गालो रविदास है और वह अटका का रहने वाला था. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जाता है कि गालो दास साइकिल पर सवार होकर अटका चौक की तरफ आ रहा था. इसी बीच डुमरी की ओर जा रहे एक कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद कार चालक ने ही घायल गालो को अपनी गाड़ी में रखकर इलाज के लिए बगोदर सीएचसी लाया. लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

बगोदर,गिरिडीह: बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र शनिवार को हादसों का दिन रहा. गिरिडीह में विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इलाके के कुएं से दो लोगों का शव बरामद हुआ है. वहीं तीसरे की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी, जबकि चौथे व्यक्ति की मौत कार की चपेट में आने से हो गयी है. पुलिस ने चारों शवों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- सदमे वाला सोमवार! दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तीन को हाथी ने कुचलकर मार डाला


कुआं से दो युवक का शव बरामद
सरिया थाना क्षेत्र के चरकापत्थर में एक कुआं से अजय बिरहोर और डमरू बिरहोर का शव पुलिस ने शनिवार को जब्त किया है. दोनों शख्स दो दिन से लापता थे. शनिवार को एक कुआं से दोनों का शव बरामद किया गया है. शव कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी है. मृतका की पहचान बड़की सरिया निवासी गुंजा देवी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि महिला रेलवे पटरी पार कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में वो आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. रेलवे पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है.

कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका में शनिवार को सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम गालो रविदास है और वह अटका का रहने वाला था. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जाता है कि गालो दास साइकिल पर सवार होकर अटका चौक की तरफ आ रहा था. इसी बीच डुमरी की ओर जा रहे एक कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद कार चालक ने ही घायल गालो को अपनी गाड़ी में रखकर इलाज के लिए बगोदर सीएचसी लाया. लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.