गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना अतंर्गत काला पत्थर के पास स्कार्पियो पर सवार चार अपराधियों ने एक टेम्पो लूट लिया. वहीं, टेम्पो चालक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस सक्रिय हुई और महज साढे़ तीन घंटे के अंदर ही न सिर्फ लूटा हुआ टेम्पो बरामद कर लिया गया बल्कि इस लूटकांड में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, भुक्तभोगी का नाम पंकज बताया जा रहा जो जमुआ गांव का रहने वाला है. वह राज धनवार के शिवकुमार वर्मा का टेम्पो चलाता है. गुरुवार रात 9.30 बजे जब वह अपने टेम्पो से घर लौट रहे थे तो काला पत्थर इलाके के पास एक स्कार्पियो पर सवार चार लोगों ने उन्हें रोका और हथियार का भय दिखाकर टेम्पो को लूट लिया गया. घटना के कुछ देर बाद उसने इसकी सूचना मोबाइल से पुलिस को दी. भुक्तभोगी चालक के आवेदन पर ही चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वहीं, इस मामले की सूचना टेम्पो चालक ने थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और चालक से पूछताछ कर, छापेमारी शुरू की गई है.
ये भी देखें- गिरिडीह: झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
स्कार्पियो को किया बरामद
थाना प्रभारी रत्नेश ने बताया कि छापेमारी के क्रम में शुक्रवार की सुबह लगभग 3 बजे महेशलुंडी गांव से स्कार्पियो को बरामद किया गया. स्कार्पियो के साथ उसके चालक खरियोडीह निवासी अशोक दास को भी गिरफ्तार किया गया. अशोक से पूछताछ करने पर उसने अपने तीन साथियों का नाम बताया और यह भी बताया कि लूटा गया टेम्पो किस स्थान पर छिपाकर रखा गया है. इसके बाद अशोक के निशानदेही पर लूटा गया टेम्पो ओपेनकास्ट के जंगल से बरामद किया गया.
टेम्पो से स्प्रिट ले जाने वाले थे बिहार
थाना प्रभारी ने बताया की पूछताछ में अशोक ने बताया कि उन्होंने अवैध स्प्रिट बिहार ले जाने की योजना बनाई थी. बताया गया की लूटे गए वाहन से ही स्प्रिट को बिहार ले जाया जायेगा ताकि बिहार में वाहन पकड़ाए भी तो वे लोग फंसे नहीं. अशोक की निशानदेही पर कुम्हरलालो में छापेमारी की गई. जहां से दो ड्राम स्प्रिट भी बरामद किया गया.
गिरफ्तार अशोक ने किया खुलासा
पुलिस के पूछताछ करने पर बताया कि इस कांड में जिन तीन अपराधियों का नाम आया है उनमें खरियोडीह के इमरान अंसारी, महेशलुंडी के अजय साव और कैलीबाद के शैलेश है. इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं गिरफ्तार अशोक को जेल भेज दिया गया है.