गिरिडीह: गिरिडीह में कोरोना के चार संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है. गिरिडीह में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हो चुकी है. इनमें से एक मरीज ठीक भी हुआ है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार की रात मिले जांच रिपोर्ट में चार नए मरीज मिले हैं, चार में तीन पुरुष और एक महिला है. जो मरीज मिले हैं उनमें तीन डुमरी प्रखंड का और एक जमुआ प्रखंड का निवासी है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि जिन गांवों के ये लोग रहनेवाले हैं और जहां इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी और सभी को बदडीहा स्थित कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. बता दें कि कि इन संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या 10 हो चुकी है. इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है.