गिरिडीह: सोशल मीडिया में यह अफवाह उड़ी की बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय जेवीएम में शामिल हो सकते हैं. यह अफवाह फैलया गया कि गिरिडीह विधानसभा सीट से रविंद्र जेवीएम के प्रत्याशी हो सकते है. यह अफवाह इस कदर सोशल मीडिया में फैलने लगा कि बीजेपी नेता रविंद्र को सफाई देनी पड़ी. डॉ रविन्द्र ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए उनके विरोधियों ने यह साजिश रची है और अफवाह फैलाया गया है.
उन्होंने कहा कि राज्य का भविष्य बीजेपी में ही छिपा हुआ है. बीजेपी ही राज्य को सवांरने का काम कर रही है. झारखंड में बीजेपी को सींचने का काम मैंने किया है और यह मेरी खातियानी पार्टी है. घर में कुछ कमियां हो जाये तो घर छोड़कर भागा नहीं जाता बल्कि उसे संवारा जाता है. भारतीय जनता पार्टी राज्य का भविष्य हैं जिसके साथ वे खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं. झारखंड को बचाने के लिए पार्टी को जितना मजबूत करना है उसे करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा में ही रहेंगे. पार्टी के हाइकमान से लगातार बात हो रही है और आगे जो भी करेंगे वह पार्टी के साथ बैठकर तय किया जाएगा. तत्काल वे विधानसभा का कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं.
ये भी देखें- मलेशिया में फंसा परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य, मजदूरी मांगने पर कंपनी ने जब्त किया वीजा
बता दें कि डॉ रविंद्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. धनवार विधानसभा से वे दो बार विधायक भी रहें हैं. 2014 में उन्होंने कोडरमा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया था. टिकट कटने के बाद यह कहा जा रहा था कि वे पार्टी से नाराज चल रहे हैं. विधानसभा चुनाव के टिकट का बंटवारा होने लगा तो यह कयास लगाया जाने लगा कि धनवार सीट पर बीजेपी डॉ रविंद्र को उम्मीदवार बना सकती है लेकिन उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं आया. इस बीच सोशल मीडिया में यह अफवाह उड़ने लगी. बहरहाल, अफवाह के बाद सामने आए बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने साफ कह दिया कि बीजेपी ही उनकी पार्टी है.