गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में 26 जनवरी को अहले सुबह में एक राशन दुकान में आग लग गई. इस घटना में दुकान में रखे लगभग चार लाख के खाद्य सामग्री सहित नगदी जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार और बगोदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार अटका निवासी संदीप कुमार की राशन दुकान में आग लगी है. ग्रामीणों के प्रयास जितनी देर में आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. भुक्तभोगी ने बताया कि उसने कर्ज लेकर 8 महीने पूर्व ही किराए के मकान में दुकान खोला था और यह घटना हो गई.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस का सौभाग्य दिलाने में झारखंड के चार विभूतियों की भी थी भूमिका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
संदीप ने बताया कि लगभग चालीस हजार रुपये नगद, एक सेट इंवर्टर सहित चार लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. उन्होंने बताया कि अहले सुबह उन्हें दुकान में आग लगने की जानकारी मिली और वह जब दुकान पहुंचे तब तक सारा सामान जल चुका था. इधर मुखिया जिबाधन मंडल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना को दुखद बताया है. साथ ही भुक्तभोगी दुकानदार को क्षतिपूर्ति की भरपाई किए जाने की मांग प्रशासन से की है. साथ ही अनुमंडल स्तर पर दमकल की सुविधा बहाल करने की मांग की है.