गिरिडीह: मुफस्सिल थाना में घटना के लगभग ढाई माह बाद तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भलुवाही के सामुएल मुर्मू के फर्द बयान पर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का अनुपालन करवाने निकली पुलिस पर पथराव, उपद्रवियों की खोज शुरू
दरअसल, 50 वर्षीय दोसो मुर्मू की इलाज के दौरान 20 फरवरी 2021 को रांची रिम्स में मौत हो गई थी. फर्द बयान 20 फरवरी को ही बरियातु थाना के पुलिस पदाधिकारी की ओर से दर्ज किया गया था. फर्द बयान आने के बाद शुक्रवार को इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.
नामजद अभियुक्त में शामिल लोग
प्राथमिकी में भलुवाही के मंगरू टुडू, कतीया टुडू और नुनवा टुडू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर दोसो मुर्मू को हरवे हथियार से मारने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उसके बेटे ने कहा कि मारपीट से उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बेहोश होकर गिर गए. इसके बाद पिता को वह सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. रांची रिम्स में इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई.
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
दूसरी तरफ दो महिला समेत तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी घटना के लगभग 20 दिन बाद फर्द बयान पहुंचने पर मुफस्सिल थाने में दर्ज की गई है. दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डाड़ीडीह 11 नंबर बुढ़ियाडीह में 16 अप्रैल की रात एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
शादी समारोह में नाचने पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक बात कहने से लड़की क्षुब्ध थी और आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता भीम दास की ओर से 17 अप्रैल 2021 को नगर थाने के पुलिस अधिकारी को सदर अस्पताल में फर्द बयान दर्ज कराया था.
फर्द बयान में भीम ने कहा कि उनकी बेटी रीता कुमारी ने 16 अप्रैल की रात आठ बजे आत्महत्या कर ली थी. 14 अप्रैल को उनके गांव के धर्मदास की लड़की का विवाह था. विवाह के अवसर पर उनकी बेटी रीता कुमारी और गांव की अन्य लड़की और महिलाएं नाच रहीं थीं. नाचने के क्रम में गांव के ही गुड्डू दास, सोबिया देवी और बबिता देवी के साथ नाच रहीं महिलाओं का झगड़ा हुआ था. गुड्डू, सोबिया देवी और बबिता देवी ने उनकी बेटी रीता और उसके साथ नाच रहीं अन्य महिलाओं को बेच देने की बात कही थी. इसी बात को लेकर उनकी बेटी रीता ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली.