गिरिडीहः जिले में हादसे के बाद हंगामा हो गया है. घटना पचम्बा-चितरडीह पथ के नावाडीह के पास घटी है. यहां शराब लदे वाहन ने एक बाइक को धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक में आग लगी गयी. जबकि बुरी तरह से घायल एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. यहां पुलिस भी पहुंची. इस दौरान हंगामा हो गया. पुलिस और परिजन आमने सामने आ गए. पुलिस से ही कई लोग भिड़ गए. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ेंः शराब लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, पुलिस से उलझे परिजन
क्या है मामला
बताया जाता है कि यूसुफ अंसारी नामक वयक्ति दो अन्य के साथ बाइक पर सवार होकर पचम्बा की तरफ जा रहा था. जबकि शराब लदा वाहन जमुआ की तरफ जा रहा था. शराब लदा वाहन काफी तेज रफ्तार में था और सामने से आ रही बाइक को धक्का मार दिया. घटना में बुरी तरह से घायल युसूफ की मौत हो गई. वहीं बाइक में आग भी लग गई.
वाहन पर लिखा है पुलिसघटना की जानकारी पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा कि जिस वाहन ने धक्का मारा है उसपर शराब लदा है. जबकि वाहन के सामने पुलिस लिखा हुआ है. यह देखते ही लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने हो हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद ग्रामीणों और परिजनों से कहासुनी हो गई. बात बढ़ी और नौबत हाथापाई पर जा पहुंची. बाद में स्थिति सामान्य हो पायी. ग्रामीणों का कहना था कि आखिर जब पुलिस हमेशा वाहनों की चेकिंग करती है तो शराब लदा वाहन कैसे जा रहा था. इधर मौके पर पचम्बा थाना के अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया.
दो घायल, एक रेफरघटना के बाद युसूफ और उसके साथ बाइक पर सवार आलम और जाकिर को सदर अस्पताल लाया गया. यहां युसूफ को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि आलम अंसारी और जाकिर अंसारी का इलाज चल रहा है. मृतक जमुआ प्रखंड के चितरडीह पंचायत अंतर्गत खरीकवाटांड़ का रहने वाला था. इधर घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय कुमार, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.