ETV Bharat / city

खेतों में लहलहाते धान की फसल से उत्साहित हैं किसान, अच्छी पैदावार की उम्मीद - धान की अच्छी पैदावार

गिरिडीह में धान का अच्छी पैदावार होने की उम्मीद से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है. उनका कहना है समय पर बारिश न होने से भले ही कुछ खेत खाली रहे हो, लेकिन जो भी फसल खेत में लगी है वो बेहद अच्छी है.

लहलहाती धान की फसलें
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 1:56 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर विधानसभा क्षेत्र में इस बार धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. खेतों में लहलहाती धान की फसल इस बात का संकेत दे रही हैं. लहलहाते फसल को देखकर किसानों में उत्साह है.

देखें पूरी खबर

किसानों को धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है, हालांकि किसानों में इस बात का अफसोस भी है कि वे पूरी तरह से खेती नहीं कर पाए है. बगोदर के मुंडरो के किसान मनोहर सिंह और जगदीश महतो बताते हैं कि धान का बिचड़ा लगाने और धनरोपनी के समय समुचित बारिश के अभाव में किसानों को अपने खेतों को परती (खाली) छोड़ देना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- शहीद के परिवार को जमीन के साथ दस लाख देगी राज्य सरकार: रघुवर दास

बारिश से अच्छी पैदावार
हालांकि धनरोपनी के बाद समय-समय पर बारिश होने से धान की फसलें अच्छी हैं और उससे धान की बाली भी निकलने लगी है. बता दें कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड कृषि बहुल क्षेत्र है. इलाके की मुख्य फसल भी धान है. ऐसे में खेतों में लहलहाते धान की फसल को देखकर किसानों में उत्साह होना तो लाजिमी है.

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर विधानसभा क्षेत्र में इस बार धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. खेतों में लहलहाती धान की फसल इस बात का संकेत दे रही हैं. लहलहाते फसल को देखकर किसानों में उत्साह है.

देखें पूरी खबर

किसानों को धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है, हालांकि किसानों में इस बात का अफसोस भी है कि वे पूरी तरह से खेती नहीं कर पाए है. बगोदर के मुंडरो के किसान मनोहर सिंह और जगदीश महतो बताते हैं कि धान का बिचड़ा लगाने और धनरोपनी के समय समुचित बारिश के अभाव में किसानों को अपने खेतों को परती (खाली) छोड़ देना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- शहीद के परिवार को जमीन के साथ दस लाख देगी राज्य सरकार: रघुवर दास

बारिश से अच्छी पैदावार
हालांकि धनरोपनी के बाद समय-समय पर बारिश होने से धान की फसलें अच्छी हैं और उससे धान की बाली भी निकलने लगी है. बता दें कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड कृषि बहुल क्षेत्र है. इलाके की मुख्य फसल भी धान है. ऐसे में खेतों में लहलहाते धान की फसल को देखकर किसानों में उत्साह होना तो लाजिमी है.

Intro:खेतों में लहलहाती धान की फसलों से उत्साहित हैं किसान, अच्छी पैदावार की उम्मीद

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बगोदर विधान सभा क्षेत्र में इस बार धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. खेतों में लहलहाती धान की फसलें इस बात का संकेत दे रहा है. खेतों में हरियाली और लहलहाती धान की फसलों को देखकर किसानों में उत्साह है. उन्हें धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. हालांकि किसानों में इस बात का अफसोस भी है कि वे पूरी तरह से खेती नहीं कर पाए. बगोदर के मुंडरो के किसान मनोहर सिंह, जगदीश महतो आदि बताते हैं कि धान का बिचड़ा लगाने और धनरोपनी के समय समुचित बारिश के अभाव में किसानों को अपने खेतों को परती( खाली) छोड़ देना पड़ा था. हालांकि धनरोपनी के बाद समय- समय पर बारिश होने से धान की फसलें अच्छी है और उससे धान का बाल भी निकलने लगा है. बता दें कि बगोदर विधान सभा के बगोदर, सरिया एवं बिरनी प्रखंड कृषि बहुल क्षेत्र है. इलाके की मुख्य फसल भी धान है. ऐसे में खेतों में लहलहाती धान की फसलों को देखकर किसानों में उत्साह होना तो लाजिमी है.


Conclusion:मनोहर सिंह, किसान, गंजी वाला

जगदीश महतो, युवा किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.