बगोदर, गिरिडीहः बगोदर विधानसभा क्षेत्र में इस बार धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. खेतों में लहलहाती धान की फसल इस बात का संकेत दे रही हैं. लहलहाते फसल को देखकर किसानों में उत्साह है.
किसानों को धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है, हालांकि किसानों में इस बात का अफसोस भी है कि वे पूरी तरह से खेती नहीं कर पाए है. बगोदर के मुंडरो के किसान मनोहर सिंह और जगदीश महतो बताते हैं कि धान का बिचड़ा लगाने और धनरोपनी के समय समुचित बारिश के अभाव में किसानों को अपने खेतों को परती (खाली) छोड़ देना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- शहीद के परिवार को जमीन के साथ दस लाख देगी राज्य सरकार: रघुवर दास
बारिश से अच्छी पैदावार
हालांकि धनरोपनी के बाद समय-समय पर बारिश होने से धान की फसलें अच्छी हैं और उससे धान की बाली भी निकलने लगी है. बता दें कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड कृषि बहुल क्षेत्र है. इलाके की मुख्य फसल भी धान है. ऐसे में खेतों में लहलहाते धान की फसल को देखकर किसानों में उत्साह होना तो लाजिमी है.