गिरिडीह: बिरनी थाना पुलिस ने विस्फोटकों के खेप को बरामद किया है. बरामद विस्फोटक पावर जिलेटिन है, जिसे एक पिकअप वैन में छिपाकर ले जाया जा रहा था. वाहन पर 50 बोरियों में विस्फोटक को छिपाकर रखा गया था. बोरियों में लगभग 20 हजार पावर जिलेटिन मिला है.
वाहन चालक गिरफ्तार
बता दें कि जिस वाहन पर पावर जिलेटिन मिला है उसके ऊपर पपीता रखा गया था, ताकि वाहनों को चेक किया जाए तो पुलिस को चकमा दिया जा सके. इस मामले में वाहन के चालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक पश्चिम बंगाल का रहनेवाला है.
ये भी पढ़ें- BJP-AJSU को लेकर माथुर ने किया स्पष्ट, कहा- जब टूट गया गठबंधन तो अब बातें क्या करनी
ऐसे हुई बरामदगी
सरिया बगोदर एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो और थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्र ने बताया कि राजधनवार की ओर से एक पिकअप वैन आ रही है. वैन पर विस्फोटक लदा हुआ है. वाहन बगोदर की ओर जा रही है. इस सूचना के बाद छापेमारी दल का गठन किया गया और बिराजपुर चौक के पास वाहनों की जांच शुरू की गई.
दूसरा व्यक्ति भागने में सफल
इस दौरान एक पिकअप वैन पहुंचा जिसे वाहन जांच में लगे पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया. चालक ने वाहन की रफ्तार को तेज कर दिया और वाहन को लेकर सरिया की ओर भाग निकला. इस बीच सरिया पुलिस को भी खबर करते हुए बिरनी पुलिस वाहन का पीछा करने लगी. पीछा करने के दौरान सरिया रेलवे फाटक के पास वाहन को पकड़ा गया. वाहन पर सवार चालक मो सुल्तान को पकड़ा गया. वहीं वाहन पर सवार दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें- उफान पर सरयू! कहा- नहीं चाहिए आपकी पार्टी का टिकट
ऊपर से लदा था पपीता
वाहन को चेक किया गया तो ऊपर में पपीता की बोरियां मिली. लेकिन जैसे ही पपीता को हटाया गया तो उसके नीचे विस्फोटकों से भरी बोरियां मिलने लगी. वाहन और चालक को बिरनी थाना लाया गया और वाहन से पावर जिलेटिन की बोरियों को उतार कर गिनती की गई तो बोरियों की संख्या 50 थी. बरामद बोरियों में रखे पावर जिलेटिन की गिनती की गई है जिसकी संख्या लगभग 20 हजार पीस है.
राजधनवार के मैगजीन हाउस में लोड हुआ था विस्फोटक
इतनी भारी संख्या में विस्फोटक मिलने की जानकारी एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को दी गई. सूचना पर एएसपी अभियान दीपक कुमार भी बिरनी पहुंचे और मामले की जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि जांच में पता चला कि जब्त किया गया विस्फोटक राजधनवार थाना क्षेत्र के ग्राम चिनीकुरो धरमपुर के पास स्थित करगाली खुर्द निवासी बिनोद मोदी के मैगजीन हाउस से लोड किया गया था. विस्फोटक को धनबाद ले जाया जा रहा था. जांच के बाद विस्फोटकों को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद विधायक संजीव सिंह को धमकी, कोर्ट से लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार
हर बिंदू पर हो रही है जांच
एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने बताया कि विस्फोटक की बरामदगी के बाद हर बिंदु पर जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक को ले जाने के पीछे का उद्देश्य क्या है. नक्सली के एंगल को भी खंगाला जा रहा है. इस मामले में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी लोग संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.