गिरिडीह: चक्रवात तूफान हिका के कारण जिले में बुधवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले की प्रमुख नदियों बराकर और उसरी के साथ-साथ अन्य छोटी नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है.
दिहाड़ी मजदूर प्रभावित
वहीं, बारिश के कारण सबसे अधिक दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हुए हैं. मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. इधर, दुर्गापूजा का बाजार भी प्रभावित हुआ है. दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ये भी देखें- गिरिडीह: स्कॉर्पियो से आए चार अपराधियों ने लूटा टेम्पो, 3 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोचा
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश ने काफी घरों को ध्वस्त कर दिया है. लोगों को आने-जाने में भी असुविधा हो रही है. यही नहीं वह अपनी रोजमर्रा का काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.