गिरिडीह/बगोदर: जिले के बगोदर अंचल क्षेत्र में जाली सर्टिफिकेट के आधार नौकरी कर रही महिला टीचर पर जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की गई. महिला टीचर को न सिर्फ निलंबित कर दिया गया है बल्कि उसके खिलाफ बगोदर थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्रांक 1246 के आलोक में बगोदर बीईईओ रामसेवक दांगी के द्वारा महिला टीचर चंदना बोदरा के खिलाफ बगोदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. महिला टीचर चंदना बोदरा बगोदर अंचल के मध्य विद्यालय औंरा में सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी कर रही थी. दर्ज एफआईआर में बीईईओ ने कहा है कि चंदना बोदरा का इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण पत्र जांचो के बाद फर्जी पाया गया.
उन्होंने कहा कि गिरिडीह डीसी के आदेश के बाद प्रमाण पत्र की जांच कराए जाने पर इंटरमीडिएट का अंक पत्र फर्जी निकला है. इसके बाद शिक्षिका को निलंबित भी कर दिया गया है. शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगे जाने पर उन्होंने अंक प्रमाण पत्र की दोबारा जांच कराने की मांग की है.