बगोदर/गिरिडीह: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है. दीपंकर ने भाजपा सरकार पर हत्यारों के पक्ष में खड़े रहने का आरोप लगाया है. उक्त बातें दीपंकर ने बगोदर में आयोजित कॉमरेड लालधन महतो के 17 वें शहादत दिवस में सभा को संबोधित करते हुए कही.
ये भी पढ़ें-मोदी लहर नहीं जहर है, भाजपा में नहीं है शहीद के परिवारों का सम्मान: सूर्य सिंह बेसरा
बगोदर प्रखंड के बेको में आयोजित कार्यक्रम में दीपांकर ने कहा कि मोदी-शाह और रघुवर की सरकार में मॉब लीचिंग में गरीबों, दलितों, अकलियतों की जान ली गई और सरकार हत्यारों के पक्ष में खड़ी रही. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी राज में बेरोजगारी बढ़ी है और न्याय किसी को नहीं मिला है.