गिरिडीह: मंगलवार को परसन ओपी क्षेत्र के पूरे खुर्द गांव में एक महिला और उसके तीन बच्चों की जलने से मौत. वहीं, बुधवार को गावां थाना इलाके में एक कुएं से मां और तीन बच्चियों का शव मिलने के बाद हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर दोनों इलाके में पहुंचे. इस दौरान गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा भी मौजूद थे. डीआईजी ने दोनों कांडों का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का निर्देश भी दिया.
अन्य संभावित बिंदुओं पर भी जांच
डीआईजी सबसे पहले खुद पहुंचे. यहां पर मृतका के ससुराल जाकर उस कमरे को भी देखा जहां महिला और उसके बच्चे जले थे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी ने अधिकारियों को कहा कि मृतका के मायकेवालों ने जो आरोप लगाया है, उसकी तो जांच होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य संभावित बिंदुओं पर भी जांच हो.
ये भी पढ़ें- बेटे की मौते के बाद सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम, पूरे गांव में पसरा मातम
नहीं बचेंगे दोषी
डीआईजी होमकर गावां पहुंचे. यहां की घटना को लेकर पूछताछ की. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि घटना में यदि कोई दोषी है तो वे बचेंगे नहीं. इस दौरान गिरिडीह एसपी के अलावा एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.