ETV Bharat / city

सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर निकले श्रद्धालु, हरिहरधाम से जल उठाकर झारखंड धाम में करेंगे अभिषेक - devotees foot march on harihardham

सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर श्रद्धालु झारखंड धाम में जलाभिषेक करेंगे. झारखंड धाम के लिए कावरियां कांवर लेकर रवाना हुए. सभी श्रद्धालु पद यात्रा करते हुए झारखंड धाम जा रहे. इस दौरान का श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क व्यवस्था किया गया है.

झारखंड धाम के लिए कावरियां रवाना
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:08 PM IST

गिरिडीह/बगोदरः सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर झारखंड धाम में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु कांवर यात्रा पर रविवार को रवाना हुए. यात्रा में डेढ़ से दो सौ श्रद्धालु शामिल हुए, इसमें महिला श्रद्धालु भी शामिल हैं. सभी पदयात्रा करते हुए बगोदर से झारखंड धाम जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यात्रा पर रवाना होने के पूर्व बगोदर बाजार में संचालित कांवरिया सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को निःशुल्क जलपान कराया गया और उनकी कुशल यात्रा की कामना की गई.

बता दें कि सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर बगोदर स्थित शिव मंदिर हरिहरधाम के पास पवित्र उतरवाहिनी जमुनिया नदी में जल उठाकर श्रद्धालुओं के द्वारा लगभग 45 किमी की यात्रा पैदल तय कर जिले के राजधनवार प्रखंड के झारखंडधाम पहुंचते हैं एवं बाबा भोले पर जलाभिषेक करते हैं. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का टीम भी साथ-साथ चलता है. यह सिलसिला यहां दस वर्षों से जारी है.

गिरिडीह/बगोदरः सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर झारखंड धाम में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु कांवर यात्रा पर रविवार को रवाना हुए. यात्रा में डेढ़ से दो सौ श्रद्धालु शामिल हुए, इसमें महिला श्रद्धालु भी शामिल हैं. सभी पदयात्रा करते हुए बगोदर से झारखंड धाम जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यात्रा पर रवाना होने के पूर्व बगोदर बाजार में संचालित कांवरिया सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को निःशुल्क जलपान कराया गया और उनकी कुशल यात्रा की कामना की गई.

बता दें कि सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर बगोदर स्थित शिव मंदिर हरिहरधाम के पास पवित्र उतरवाहिनी जमुनिया नदी में जल उठाकर श्रद्धालुओं के द्वारा लगभग 45 किमी की यात्रा पैदल तय कर जिले के राजधनवार प्रखंड के झारखंडधाम पहुंचते हैं एवं बाबा भोले पर जलाभिषेक करते हैं. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का टीम भी साथ-साथ चलता है. यह सिलसिला यहां दस वर्षों से जारी है.

Intro:सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर निकले श्रद्धालु, हरिहरधाम से जल उठाकर झारखंड धाम में करेंगे अभिषेक

गिरिडीह/बगोदर


Body:गिरिडीह/बगोदरः सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर बगोदर से झारखंडधाम के लिए श्रद्धालु कांवर यात्रा पर रविवार को रवाना हुए. यात्रा में डेढ़ से दो सौ श्रद्धालु शामिल है. इसमें महिला श्रद्धालु भी शामिल है. सभी पदयात्रा करते हुए बगोदर से झारखंडधाम जा रहे हैं. यात्रा पर रवाना होने के पूर्व बगोदर बाजार में संचालित कांवरिया सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को निःशुल्क जलपान कराया गया एवं उनकी कुशल यात्रा की कामना की गई. बता दें कि सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर बगोदर स्थित शिव मंदिर हरिहरधाम के पास पवित्र उतरवाहिनी जमुनिया नदी में जल उठाकर श्रद्धालुओं के द्वारा लगभग 45 किमी की यात्रा पैदल तय कर जिले के राजधनवार प्रखंड के झारखंडधाम पहुंचते हैं एवं बाबा भोले पर जलाभिषेक करते हैं. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का टीम भी साथ- साथ चलता है. यह सिलसिला यहां दस वर्षों से जारी है.


Conclusion:श्रद्धालु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.