गिरिडीह/बगोदरः सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर झारखंड धाम में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु कांवर यात्रा पर रविवार को रवाना हुए. यात्रा में डेढ़ से दो सौ श्रद्धालु शामिल हुए, इसमें महिला श्रद्धालु भी शामिल हैं. सभी पदयात्रा करते हुए बगोदर से झारखंड धाम जा रहे हैं.
यात्रा पर रवाना होने के पूर्व बगोदर बाजार में संचालित कांवरिया सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को निःशुल्क जलपान कराया गया और उनकी कुशल यात्रा की कामना की गई.
बता दें कि सुल्तानगंज से देवघर की तर्ज पर बगोदर स्थित शिव मंदिर हरिहरधाम के पास पवित्र उतरवाहिनी जमुनिया नदी में जल उठाकर श्रद्धालुओं के द्वारा लगभग 45 किमी की यात्रा पैदल तय कर जिले के राजधनवार प्रखंड के झारखंडधाम पहुंचते हैं एवं बाबा भोले पर जलाभिषेक करते हैं. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का टीम भी साथ-साथ चलता है. यह सिलसिला यहां दस वर्षों से जारी है.