गिरिडीहः हाई वोल्टेज तार के खंभे के ऊपर युवक का शव लटका मिला है. युवक की बिजली करंट से मौत हुई है. यह घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छछंदो स्थित पावर सब स्टेशन के पास की है. युवक की पहचान फिटकोरिया गांव के रहने वाले ताहिर अंसारी के रूप में की गई है. घटना की जांच बिजली विभाग और पुलिस मिलकर कर रही है.
यह भी पढ़ेंः देवघर: बिजली करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों की नजर खंभे से लटके शव पर पड़ी तो आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ साथ बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि युवक किस उद्देश्य से खम्भे पर चढ़ा था.
इस घटना को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि युवक अपने साथियों के साथ बिजली की तार चोरी करने की नीयत से खंभे पर चढ़ा होगा. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया और उसके साथी छोड़ कर भाग निकले. हालांकि, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर खम्भा है, वह इलाका सुनसान है. ऐसे में यह मामला बिजली तार चोरी करने से ही जुड़ा लग रहा है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.