गिरिडीह: जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर एक बच्ची समेत दो लोगों का शव फंदे से झूलता मिला, जहां बच्ची की मौत संदिग्ध है तो वहीं अन्य घटना आत्महत्या है. पहली घटना मुफस्सिल थाना इलाके के बगुलवाटांड के पास की है. यहां इसी गांव के रहनेवाले कौशलेश कुमार दास उर्फ राजेश ने पेड़ से झूल कर जान दे दी. मृतक के भाई रोहन दास ने बताया कि राजेश सोमवार की शाम को ही घर से लापता था. मंगलवार की दोपहर उसकी लाश नदी के किनारे मिली है.
जिस घर में मां काम करती है वहीं मिली बेटी की लाश
इधर, शहर के अरगाघाट-मेट्रोस गली रोड़ स्थित मंगल यादव नाम के एक व्यक्ति के घर से उसके ही घर पर काम करने वाली दाई (नोकरानी) कंचन देवी की 13 साल की बेटी खुशबू कुमारी का शव छत के ऊपर सीढ़ी के पास फंदे से झूलता हुआ पाया गया. शव मिलने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया. मामले को दबाने का भी पूरा प्रयास किया गया. हालांकि, इसी बीच इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हर एंगल पर हो रही जांच
डीएसपी बिनोद रवानी घटना की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे और मालिक और खुशबू के परिजनों से पूछताछ की. डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हो पाएगा की यह आत्महत्या है या फिर हत्या. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी देखें- रांचीः पुलिसकर्मियों के लंबित 45 मामलों का निपटारा, बैरक की समस्या का होगा समाधान
एक फैक्ट्री का कर्मी लापता
एक फैक्ट्री में काम करने वाला कर्मी लापता है. इस संबंध में कर्मी के मौसेरा भाई बरवाडीह पहाड़ीडीह के मो. मेराज अंसारी ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मो. मेराज का कहना है कि 15 जून की सुबह आठ बजे पहाड़ीडीह निवासी उसका मौसेरा भाई मो. सलाउद्दीन उर्फ राजा घर से बाइक लेकर काम करने फैक्ट्री जाने के लिए निकला था, लेकिन वह फैक्ट्री नहीं पहुंचा. इसके बाद उसका काफी खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चला.