ETV Bharat / city

गिरिडीहः संदेहास्पद स्थिति में मिला किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह में किसान की संदेहास्पद मौत की जांच के लिए सदर एसडीपीओ कुमार गौरव, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ कुमार गौरव ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Dead body found in farmer in Giridih, farmer killed in giridih, crime news of giridih, गिरिडीह में किसान का खेत में मिला शव, गिरिडीह में किसान की हत्या, गिरिडीह में अपराध की खबरें
जांच करने पहुंचे एसडीपीओ
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:37 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के केंदुआगढ़ा में 60 वर्षीय किसान की संदेहास्पद मौत की जांच के लिए सदर एसडीपीओ कुमार गौरव, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल की.

इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने परिजनों से बात कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली और मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया. परिजनों का कहना है कि किसान की हत्या की गई है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं.


जंगल के पास खेत में मिला शव
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा पंचायत स्थित केंदुआगढ़ा में मदनाटांड़ जंगल से किसान का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 60 वर्षीय बंधु महतो के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम बंधु अपने खेत की तरफ फसल देखने की बात कहकर निकला था.

देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. खोजबीन के दौरान मोबाइल करने के बाद रिंग की आवाज सुनकर परिजन शव के पास पहुंचे. बताया कि मृतक की साइकिल और मोबाइल एक जगह पर गिरा पड़ा था, जबकि शव लगभग 100 फिट की दूरी पर खेत के किनारे पड़ा था.

ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी से ड्रग बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों के माल के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ कुमार गौरव ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के केंदुआगढ़ा में 60 वर्षीय किसान की संदेहास्पद मौत की जांच के लिए सदर एसडीपीओ कुमार गौरव, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल की.

इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने परिजनों से बात कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली और मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया. परिजनों का कहना है कि किसान की हत्या की गई है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं.


जंगल के पास खेत में मिला शव
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा पंचायत स्थित केंदुआगढ़ा में मदनाटांड़ जंगल से किसान का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 60 वर्षीय बंधु महतो के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम बंधु अपने खेत की तरफ फसल देखने की बात कहकर निकला था.

देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. खोजबीन के दौरान मोबाइल करने के बाद रिंग की आवाज सुनकर परिजन शव के पास पहुंचे. बताया कि मृतक की साइकिल और मोबाइल एक जगह पर गिरा पड़ा था, जबकि शव लगभग 100 फिट की दूरी पर खेत के किनारे पड़ा था.

ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी से ड्रग बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों के माल के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ कुमार गौरव ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.