गिरिडीहः जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में स्थित बेलवाटांड में एक बंद पड़े पत्थर खदान से मंगलवार की सुबह एक नबालिग का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. खदान में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. मृतक की पहचान रतिडीह निवासी परमेश्वर साव के भांजे लक्ष्मण साव 17 वर्ष के रूप में हुई.
बताया जा रहा कि लक्ष्मण अपने मामा के घर में रहकर गांव के स्कूल में पढ़ाई करता था. सोमवार की शाम वो शौच करने जाने की बात कहकर घर से निकला था, उसके बाद से वो लापता था. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो ग्रामीण और उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. देर रात तक उसका कहीं पता नहीं चला तो लोग वापस अपने घर लौट आये. मंगलवार की सुबह फिर एक बार फिर लक्ष्मण की खोज में सभी लग गये. इस दौरान उस खदान में परिजनों ने लक्ष्मण का शव पानी में तैरता देखा. खदान में लक्ष्मण का शव मिलने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई शव को पानी से निकाला गया.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, कहा- धरती आबा से हमेशा प्रेरणा मिलती है
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक गांव के विद्यालय में पढ़ता था और नवमी की परीक्षा पास किया था. बताया जा रहा कि लक्ष्मण के माता-पिता बचपन में ही एक हादसे में गुजर गए थे उसके बाद लक्ष्मण अपने दो बहनों के साथ में अपने ननिहाल में रहता था. वहीं बच्चे के मामा ने हत्या की आशंका जताई है. लक्ष्मण के माता-पिता का घर गिरिडीह के महेशमुंडी में था, उसके माता पिता की भी 17 वर्ष पहले कुंए में डूबने से मौत हो गई थी. वह अपनी दो बहन डोली कुमारी और पिंकी कुमारी के साथ रातिडीह स्थित अपने मामा के घर में रहता था. डोली की शादी हो गई है और पिकी पारसनाथ महाविद्यालय के इंटर की छात्रा है.