गिरिडीह: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने रोहित यादव नाम के युवक के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोजन चलाने की स्वीकृति दी है. रोहित यादव सरिया थाना क्षेत्र के गढ़ैया का रहने वाला है.
ये है पूरा मामला
ये मामला बगोदर थाना कांड संख्या 26/2021 से संबंधित है. बतातें चलें कि प्राथमिकी बगोदर थाना क्षेत्र के गम्हरिया टांड़ के छत्रधारी महतो की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि फोन पर 10 फरवरी 2021 को 1 लाख 51 हजार रुपये सखुआ पेड़ के पास पहुंचा देने के लिए कहा गया है. ये धमकी भी दी गई कि अगर निश्चित समय पर रुपये नहीं पहुंचे तो अंजाम भुतने के लिए तैयार रहना. वहीं, दूसरी तरफ मुफस्सिल पुलिस ने कोयला तस्करी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सफलता थाना प्रभारी विनय राम की अगुवाई में मिली है.