गिरिडीह: जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा मंगलवार को बगोदर प्रखंड के अटका बुढ़ाचांच बिरहोर टंडा पहुंचे. इस दौरान यहां रह रहे आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के लोगों की अधिकारियों ने सुध ली. इस दौरान बुढ़ाचांच के डीलर इंद्रदेव सिंह के पीडीएस दुकान का जाएजा लिया और अनियमितता के लिए डीलर को फटकार लगाई.
इधर, बिरहोर परिवार के बीच राहत के तौर पर राशन का वितरण किया गया. अधिकारियों ने बिरहोर समुदाय के लोगों का आवास, पीने का पानी, शौचालय, राशन कार्ड आदि सुविधाओं का भी अवलोकन किया. डीसी ने कहा कि बिरहोर परिवार डाकिया राशन योजना से जुड़े हुए हैं. सभी परिवारों को अप्रैल और मई दो महीने का राशन भी उपलब्ध करा दिया गया है.
ये भी देखें- साहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
अधिकारियों ने इस समुदाय के लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का भी सुझाव दिया. इसके साथ ही कोई भी कार्य सोशल डिस्टेसिंग के तहत करने का सुझाव दिया. मौके पर एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद महतो, बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.