गिरिडीह: जिले के राजधनवार में पिछले 6 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. ऐसे में लोग परेशान हैं. इससे नाराज भाकपा माले धनवार इकाई के नेतृत्व में शुक्रवार को धनवार प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने गांधी चौक से बड़ा चौक तक रैली निकाली. रैली का नैतृत्व माले नेता विनय संथालिया ने किया.
6 दिन से बिजली की समस्या
वक्ताओं ने धनवार में बिजली समस्या के लिए यहां के सांसद और विधायक को जिम्मेवार ठहराया. विनय संथालिया ने कहा कि आज पूरा प्रखंड अंधकार में डूबा हुआ है. लोगों को जीना मुहाल हो गया गया है. इस मुद्दे पर यहां के सांसद और विधायक चुप्पी साधे हुए है. छठा दिन बीतने को है, बावजूद न तो सांसद और न ही विधायक यहां की जनता की समस्या के प्रति गंभीर दिखे. बिजली की समस्या से त्रस्त धनवार बाजार में वाटर सप्लाई भी पूरी तरह ठप है. सबके मोबाइल बंद हो गए हैं जिस कारण बच्चे ऑनलाइन क्लास भी नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 12 से 14 सितंबर तक हटिया ग्रिड से बिजली आपूर्ति रहेगी ठप, 2 लाख आबादी होगी प्रभावित
लंबी लड़ाई की चेतावनी
माले प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल ने उपायुक्त गिरिडीह, खोरी महुआ अनुमंडल पदाधिकारी और बिजली विभाग के पदाधिकारियों से एक दिन के भीतर बिजली बहाल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिजली बहाल नहीं हुई तो धनवार बाजार को अनिश्चितकालीन ठप कर एक लंबी लड़ाई शुरू की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और विभाग के पदाधिकारियों की होगी. कार्यक्रम में बसंत दास, शंकर दास, पंकज यादव, शिवम बर्नवाल, कैलाश सिंह, राजू राम, बबन दास, विजय दास, सुनील साव, वीरेंद्र यादव, रंजीत यादव समेत कई लोगों ने भाग लिया.