गिरिडीह: जिले के धनवार प्रखंड के जहनाडीह ग्राम की रहने वाली महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसके बाद महिला को बदडीहा स्थित एएनएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से विदाई दी गयी. इस दौरान तालियां बजाकर महिला को सम्मान दिया गया. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के अलावा एसपी सुरेद्र कुमार झा, सिविल सर्जन अवधेश सिन्हा ने भी महिला को सम्मानित किया.
जिले के डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत आज महिला बिल्कुल स्वस्थ है. उपायुक्त ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों, सहिया और जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढे़ं: को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला: बैंक अफसरों ने नहीं दी कागजात, CID ने जारी किया नोटिस
उपायुक्त ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर ईमानदारी और निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से आम जनों की सेवा में जुटे हुए ये कर्मी ही असली कोरोना योद्धा है. बता दें कि उक्त महिला का पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव था, एक दिन पहले उसका भी रिपोर्ट नेगेटिव आया था और उसे भी घर भेजा गया.