ETV Bharat / city

गिरिडीह: उप नगर आयुक्त के कार्यालय का सफाईकर्मियों ने किया घेराव, पेंशन भुगतान की मांग

गिरिडीह उप नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव सफाईकर्मियों ने किया. इस दौरान बकाया और पेंशन भुगतान की मांग की. जिसके बाद वार्ता हुई तब जाकर आंदोलन समाप्त किया गया.

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:23 PM IST

cleaning workers surrounded the office to demand pension payment in giridih
सफाईकर्मी

गिरिडीह: एरियर के भुगतान में छह माह का विलंब होने और सेवानिवृत्त हुए 42 कर्मियों के पेंशन का भुगतान नहीं होने से नाराज नगर निगम के सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को अचानक नगर निगम के उप नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर दिया. सभी कार्यों को ठप्प रखते हुए कर्मी उप नगर आयुक्त के कार्यालय के समक्ष धरने पर भी बैठ गए.

ये भी पढ़े- पिता का साया उठते ही 5 बच्चों को छोड़कर भागी मां, अब दाने-दाने को मोहताज हैं ये मासूम

कर्मियों के एरियर भुगतान में विलंब

इस आंदोलन की जानकारी मिलते ही कर्मचारी नेता अशोक सिंह, लखन हरिजन समेत अन्य श्रमिक नेता पहुंचे. इस दौरान कर्मियों का कहना था की निगम की ओर से कर्मियों के एरियर भुगतान में विलंब किया जा रहा है. 42 कर्मी रिटायर्ड हुए हैं, उन्हें भी पेंशन नहीं मिल रहा है.

कर्मियों की मांग

कर्मियों की मांगों को लेकर कर्मचारी नेता अशोक सिंह, लखन हरिजन समेत अन्य उप नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे जहां वार्ता हुई. वार्ता में यह साफ हुआ कि लापरवाही के कारण ही एरियर का भुगतान रुका हुआ है. वहीं, निगम की आर्थिक हालात खराब रहने के कारण सेवानिवृत्त सफाईकर्मियों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है. वार्ता के बाद कहा गया कि एरियर का भुगतान मार्च में ही कर दिया जाएगा.

गिरिडीह: एरियर के भुगतान में छह माह का विलंब होने और सेवानिवृत्त हुए 42 कर्मियों के पेंशन का भुगतान नहीं होने से नाराज नगर निगम के सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को अचानक नगर निगम के उप नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर दिया. सभी कार्यों को ठप्प रखते हुए कर्मी उप नगर आयुक्त के कार्यालय के समक्ष धरने पर भी बैठ गए.

ये भी पढ़े- पिता का साया उठते ही 5 बच्चों को छोड़कर भागी मां, अब दाने-दाने को मोहताज हैं ये मासूम

कर्मियों के एरियर भुगतान में विलंब

इस आंदोलन की जानकारी मिलते ही कर्मचारी नेता अशोक सिंह, लखन हरिजन समेत अन्य श्रमिक नेता पहुंचे. इस दौरान कर्मियों का कहना था की निगम की ओर से कर्मियों के एरियर भुगतान में विलंब किया जा रहा है. 42 कर्मी रिटायर्ड हुए हैं, उन्हें भी पेंशन नहीं मिल रहा है.

कर्मियों की मांग

कर्मियों की मांगों को लेकर कर्मचारी नेता अशोक सिंह, लखन हरिजन समेत अन्य उप नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे जहां वार्ता हुई. वार्ता में यह साफ हुआ कि लापरवाही के कारण ही एरियर का भुगतान रुका हुआ है. वहीं, निगम की आर्थिक हालात खराब रहने के कारण सेवानिवृत्त सफाईकर्मियों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है. वार्ता के बाद कहा गया कि एरियर का भुगतान मार्च में ही कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.