गिरिडीहः जिला में देवरी थाना क्षेत्र के पुरनीगढ़िया गांव से 13 वर्षीय बच्चा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है. घटना गुरुवार दोपहर की है. गुरुवार की शाम में बच्चा घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू की गई. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने देवरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने बजरंग मोड़ के पास जमुआ-देवघर रोड जाम कर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में पांच महीने से गायब युवक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा गुरुवार को दोपहर 3 बजे के करीब घर से निकलकर चतरो बजरंग मोड़ की तरफ गया था. इसी दौरान वो गायब हो गया. शाम पांच बजे तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई लेकिन बच्चे का पता नहीं चला. परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना देवरी थाना प्रभारी बिपिन सिंह को दी. शुक्रवार को दोपरह तक बच्चा नहीं मिला तो ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बच्चे की बरामदगी की मांग करने लगे.
स्थानीय लोगों की ओर से सड़क जाम किया गया तो सड़क के दोनों ओर यातायात बाधित हो गई. जाम में दर्जनों गाड़ियां फंस गई. सुल्तानगंज और देवघर जा रहे कांवरियां भी फंस गए. जाम की सूचना मिलने के बाद देवरी पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे. थाना प्रभारी बिपिन कुमार भी पहुंचे और लोगों को समझाते हुये कहा कि पुलिस बच्चे को खोजने में जुटी है. हर हाल में बच्चा को सकुशल बरामद किया जायेगा. इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटा.