डुमरी, गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के नवाडीह के पास काम करवा रही अशोक बिल्डकॉन कंपनी के बनाए गए निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बच्चे के शव को सड़क में रखकर सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया. प्रशासन के समझाने के बाद जाम हटाया गया.
मामा के घर रहकर करता था पढ़ाई
घटना के सबंध में बताया जाता है कि गढ़वा जिले के चमा निवासी प्रेमचंद साव का 8 वर्षीय बेटा ऋतुराज अपने मामा निमियाघाट थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी राजेश अग्रवाल के यहां एक साल से रह कर पढ़ाई कर रहा था. बताया जाता है कि ऋतुराज घर के पास खेल रहा था और काफी शाम तक घर नहीं लौटा.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान, साल 2019 में मारे गए थे 26 नक्सली
निर्माणाधीन पुल से मिला शव
ऋतुराज के देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजन ग्रामीणों के साथ मिल कर आस-पास उसकी खोज करने लगे, लेकिन रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका, मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने घर से कुछ दूर निर्माणाधीन पुल से उसके शव को निकाला गया. खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.