गिरिडीह: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Pooja) को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त किया गया है. गिरिडीह जिले में विभिन्न छठ घाटों पर शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू ने इसे लेकर संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया है. डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आवश्यक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त सुनिश्चित करने को कहा.
शराब की दुकानों पर ताला
छठ को देखते हुए शराब की दुकानों को बंद करवाया गया है. शराब को लेकर उत्पाद विभाग ने भी निर्देश जारी किया है. जबकि मांस-मछली की दुकानों को लेकर नगर निगम और अनुमंडल स्तर से आदेश जारी किया जा चुका है.
जगह-जगह लाठी बल की तैनाती
सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना इलाके के महत्वपूर्ण स्थानों पर लाठी बल के साथ पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja: झारखंड में छठ पूजा को लेकर रैफ और एनडीआरएफ की तैनाती
छह स्थानों पर ड्राप गेट
शहर में प्रवेश करने वाले छह स्थानों पर ड्राप गेट बनाया गया है. जहां ड्राप गेट बनाया गया है वहां परसाटांड़, तेलोडीहपंप के सामने, मोहनपुर, सिरसिया, गिरिडीह कॉलेज के पास, न्यू पुलिस लाइन के सामने बैरियर की व्यवस्था की गई है.
यहां रहेगा वन-वे, स्नैचरों पर भी नजर
गिरिडीह शहर में खासतौर पर सबसे अधिक श्रद्धालु अरगाघाट, शास्त्रीनगर, मेट्रोस गली, चिरैयाघाट, बुढ़वा तालाब, बनखंजो में पहुंचते हैं. ऐसे में इन स्थानों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. लोगों को श्रद्धालुओं को घाटों से आने-जाने में दिक्कत नहीं हो इसे लेकर कई स्थानों पर वन-वे किया गया है. डीएसपी मुख्यालय वन संजय राणा ने बताया कि बड़ा चौक, बस स्टैंड की गली, बरगंडा चौक, मकतपुर में वन-वे किया गया है. वहीं भीड़ में चेन छिनने की घटना होती जा ऐसे में पुलिस बल को तैनात किया गया है. सादे लिबास में भी जवानों व महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं.
प्रशासन ने की अनदेखी, ग्रामीणों ने खुद की मरम्मती
दूसरी तरफ पतरोडीह पंचायत के सेंट्रलपीट के समीप जर्जर हो चुकी सड़क पर मिट्टी भरकर चलने लायक बनाने का काम ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से होकर श्रद्धालुओं को गुजरना होता है. सड़क पर काफी कचरा था जिस तरफ सूचना के बाद भी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. अंत में ग्रामीणों ने खुद ही सड़क की मरम्मती की. वहीं पूरी तरह गंदगी से पटे बनियाडीह छठ घाट की साफ सफाई बुधवार की सुबह स्थानीय सूरज सिन्हा, दिलीप पासवान के नेतृत्व में किया गया.