ETV Bharat / city

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 16 मजदूरों का पैसा ले उड़े ठग

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 मजदूरों से पौने पांच लाख रुपए ठग लिए गए हैं. ये मजदूर गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं. बता दें कि प्रति मजदूरों से 30- 30 हजार रुपए ठगे गए हैं.

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:30 AM IST

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

गिरिडीह/बगोदर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 मजदूरों से पौने पांच लाख रुपए ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार हुए ये मजदूर गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

हर मजदूरों से ठगे 30-30 हजार
इन मजदूरों ने ईटीवी भारत के साथ ठगी के मामले को साझा किया. मजदूरों ने मामले को लेकर बगोदर- सरिया एसडीपीओ के नाम एक आवेदन लिखा है, जिसमें रुपए की रिकवरी किए जाने की मांग की है. प्रति मजदूरों से 30- 30 हजार रुपए ठगे गए हैं.

ये भी पढ़ें- एक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत, रलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा

क्या है मामला
दरअसल, कुवैत में एक प्राइवेट कंपनी आरबी इंटरटेक केएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया गया है. मजदूरों ने बताया कि 19 मई को सभी को कुवैत रवाना होना था. मगर एजेंट के द्वारा उपलब्ध कराए गए वीजा और टिकट फर्जी निकलने के कारण वो कुवैत नहीं जा सके. अब पैसे मांगने पर एजेंट के द्वारा टाल- मटोल किया जा रहा है. ठगी का आरोप लुतियानों के बंधन महतो और प्रदीप कुमार पर है.

गिरिडीह/बगोदर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 मजदूरों से पौने पांच लाख रुपए ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार हुए ये मजदूर गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

हर मजदूरों से ठगे 30-30 हजार
इन मजदूरों ने ईटीवी भारत के साथ ठगी के मामले को साझा किया. मजदूरों ने मामले को लेकर बगोदर- सरिया एसडीपीओ के नाम एक आवेदन लिखा है, जिसमें रुपए की रिकवरी किए जाने की मांग की है. प्रति मजदूरों से 30- 30 हजार रुपए ठगे गए हैं.

ये भी पढ़ें- एक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत, रलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा

क्या है मामला
दरअसल, कुवैत में एक प्राइवेट कंपनी आरबी इंटरटेक केएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया गया है. मजदूरों ने बताया कि 19 मई को सभी को कुवैत रवाना होना था. मगर एजेंट के द्वारा उपलब्ध कराए गए वीजा और टिकट फर्जी निकलने के कारण वो कुवैत नहीं जा सके. अब पैसे मांगने पर एजेंट के द्वारा टाल- मटोल किया जा रहा है. ठगी का आरोप लुतियानों के बंधन महतो और प्रदीप कुमार पर है.

Intro:विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 मजदूरों से पौने पांच लाख की ठगी

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/ गिरिडीहः विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 मजदूरों से पौने पांच लाख रूपये ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार हुए ये मजदूर गिरिडीह , बोकारो और हजारीबाग जिले के अलग- अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं. इन मजदूरों ने बुधवार को ईटीवी भारत के साथ ठगी का मामले को साझा किया. मजदूरों ने मामले को लेकर बगोदर- सरिया एसडीपीओ के नाम एक आवेदन लिखा है, जिसमें रूपये की रिकवरी किए जाने की मांग की है. प्रति मजदूरों से 30- 30 हजार रूपये ठगी किए गए हैं.

क्या है मामला

दरअसल कुवैत में एक प्राईवेट कंपनी आरबी इंटरटेक केएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया गया है. मजदूरों ने बताया कि 19 मई को सभी को कुवैत रवाना होना था. मगर एजेंट के द्वारा उपलब्ध कराए गए वीजा और टिकट फर्जी निकलने के कारण हमलोग कुवैत नहीं जा सके. अब पैसे मांगने पर एजेंट के द्वारा टाल- मटोल किया जा रहा है. ठगी का आरोप लुतियानों के बंधन महतो व प्रदीप कुमार पर है.


ये हुए हैं ठगी के शिकार

बगोदर के धर्मेंद्र महतो, प्रीतम साव, बिष्णुगढ़ के शुकर महतो, लूटन राम, संतोष कुमार पटेल, गोमिया के जितेंद्र महतो, बरकठ्ठा के राहुल राज, बालेश्वर महतो, डुमरी के खुबलाल महतो सहित 16 मजदि शामिल हैं. इधर भाकपा माले के युवा नेता पूरन कुमार महतो ने सरकार व प्रशासन से इन मजदूरों की मदद किए जाने की मांग की है.


Conclusion:मामले का खुलासा करते ठगी के शिकार मजदूर

ठगी के शिकार मजदूरों की मदद की मांग करते माले नेता

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.