ETV Bharat / city

आटा 30 तो आलू मिलेगा 20 के भाव, DC के निर्देश पर चैंबर ने जारी किए खाद्य पदार्थों के खुदरा मूल्य

खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी नहीं हो इसे लेकर गिरिडीह के विधायक और डीसी ने व्यपारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने खाद्य पदार्थों के मूल्य का निर्धारण कर दिया है.

Chamber released retail price of food items to prevent black marketing in giridih
चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 12:20 PM IST

गिरिडीह: कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कई स्थानों से अनाजों और जरूरत के सामानों की कालाबाजारी की शिकायत गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा को लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार और डीसी ने गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में विभिन्न व्यपारियों को भी बुलाया गया. बैठक के बाद चैंबर के पदाधिकारियों ने अन्य थोक और खुदरा विक्रेताओं के साथ बैठक की. जिसके बाद खाद्य पदार्थों का खुदरा मूल्य निर्धारित किया गया.

देखें पूरी खबर

तय दर पर ही व्यपारी बेंचे सामान

इस मामले पर जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि डीसी के साथ हुई बैठक में खाद्य पदार्थों का दर तय किया है. ब्रांडेड सामानों को प्रिंट दर से अधिक में नहीं बेचना है. कोई भी खुदरा सामिग्री तय दर से अधिक में नहीं बेची जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नयी फसल आ गयी है. एक सप्ताह में सामानों के मूल्य गिरेंगे. ऐसे में 6 अप्रैल के बाद पुनः दर की समीक्षा होगी और जिन सामानों का दाम कम हुआ है उन वस्तुओं की नयी दर जारी की जायेगी. ताकि गिरिडीह के नागरिकों को उचित दर पर सामान मिल सके.

28 होम डिलीवरी काउंटर है संचालित

अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स खाद्यान सामग्रियों का 25 और दूध से बने सामानों का तीन होम डिलीवरी काउंटर संचालित कर रहा है. ऐसे काउंटरों को बढ़ाया जाएगा जिससे निगम क्षेत्र के लोगों को परेशानी नहीं हो. इतना ही नहीं निर्धारित दर को प्रखंडों में भी भेजा है. व्यपारियों से अपील है कि तय दर ही सामान बेचें.

ये भी देखें- कोरोना से लड़ने के लिए बोकारो तैयार, कोरोना के मरीजों के लिए नोडल हॉस्पिटल की शुरुआत

मवेशी चारा की भी कमी होगी दूर

उन्होंने कहा कि मवेशी के चारा का अभाव है. इस समस्या को एक दो दिन में दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने एफसीआई से गेहूं का उठाव करने का आदेश दे दिया है. फ्लावर मिल शुरू हो रहा है. एक दो दिन के अंदर चुन्नी-चौकर की समस्या भी खत्म हो जायेगी. बिचाली की जो समस्या थी उसका हल भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर निकाला गया है. बंगाल से बिचाली आ रहा है.

Chamber released retail price of food items to prevent black marketing in giridih
खाद्य पदार्थों के निर्धारित मुल्य

खाद्य पदार्थों के भाव

  • आटा ( लोकल) - 30 रुपये प्रति किलो
  • अरहर दाल- 95 रुपये प्रति किलो
  • चना दाल - 70 रुपये प्रति किलो
  • मसूर दाल - 72 रुपये प्रति किलो
  • चना लाल - 65 रुपये प्रति किलो
  • सरसों तेल - 110 रुपये प्रति लीटर
  • गेहूं साधारण - 26 रुपये प्रति किलो
  • गेहूं उत्तम - 35 रुपये प्रति किलो
  • आलू - 20 रुपये प्रति किलो
  • प्याज - 30 रुपये प्रति किलो
  • चीनी - 42 रुपये प्रति किलो
  • परिमल चावल - 32 से 35 रुपये प्रति किलो
  • मिनी कट चावल- 40 से 45 रुपये प्रति किलो
  • लखी भोग चावल - 50 से 58 रुपये प्रति किलो
  • दूध - 42 से 48 रुपये प्रति किलो

गिरिडीह: कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कई स्थानों से अनाजों और जरूरत के सामानों की कालाबाजारी की शिकायत गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा को लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार और डीसी ने गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में विभिन्न व्यपारियों को भी बुलाया गया. बैठक के बाद चैंबर के पदाधिकारियों ने अन्य थोक और खुदरा विक्रेताओं के साथ बैठक की. जिसके बाद खाद्य पदार्थों का खुदरा मूल्य निर्धारित किया गया.

देखें पूरी खबर

तय दर पर ही व्यपारी बेंचे सामान

इस मामले पर जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि डीसी के साथ हुई बैठक में खाद्य पदार्थों का दर तय किया है. ब्रांडेड सामानों को प्रिंट दर से अधिक में नहीं बेचना है. कोई भी खुदरा सामिग्री तय दर से अधिक में नहीं बेची जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नयी फसल आ गयी है. एक सप्ताह में सामानों के मूल्य गिरेंगे. ऐसे में 6 अप्रैल के बाद पुनः दर की समीक्षा होगी और जिन सामानों का दाम कम हुआ है उन वस्तुओं की नयी दर जारी की जायेगी. ताकि गिरिडीह के नागरिकों को उचित दर पर सामान मिल सके.

28 होम डिलीवरी काउंटर है संचालित

अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स खाद्यान सामग्रियों का 25 और दूध से बने सामानों का तीन होम डिलीवरी काउंटर संचालित कर रहा है. ऐसे काउंटरों को बढ़ाया जाएगा जिससे निगम क्षेत्र के लोगों को परेशानी नहीं हो. इतना ही नहीं निर्धारित दर को प्रखंडों में भी भेजा है. व्यपारियों से अपील है कि तय दर ही सामान बेचें.

ये भी देखें- कोरोना से लड़ने के लिए बोकारो तैयार, कोरोना के मरीजों के लिए नोडल हॉस्पिटल की शुरुआत

मवेशी चारा की भी कमी होगी दूर

उन्होंने कहा कि मवेशी के चारा का अभाव है. इस समस्या को एक दो दिन में दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने एफसीआई से गेहूं का उठाव करने का आदेश दे दिया है. फ्लावर मिल शुरू हो रहा है. एक दो दिन के अंदर चुन्नी-चौकर की समस्या भी खत्म हो जायेगी. बिचाली की जो समस्या थी उसका हल भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर निकाला गया है. बंगाल से बिचाली आ रहा है.

Chamber released retail price of food items to prevent black marketing in giridih
खाद्य पदार्थों के निर्धारित मुल्य

खाद्य पदार्थों के भाव

  • आटा ( लोकल) - 30 रुपये प्रति किलो
  • अरहर दाल- 95 रुपये प्रति किलो
  • चना दाल - 70 रुपये प्रति किलो
  • मसूर दाल - 72 रुपये प्रति किलो
  • चना लाल - 65 रुपये प्रति किलो
  • सरसों तेल - 110 रुपये प्रति लीटर
  • गेहूं साधारण - 26 रुपये प्रति किलो
  • गेहूं उत्तम - 35 रुपये प्रति किलो
  • आलू - 20 रुपये प्रति किलो
  • प्याज - 30 रुपये प्रति किलो
  • चीनी - 42 रुपये प्रति किलो
  • परिमल चावल - 32 से 35 रुपये प्रति किलो
  • मिनी कट चावल- 40 से 45 रुपये प्रति किलो
  • लखी भोग चावल - 50 से 58 रुपये प्रति किलो
  • दूध - 42 से 48 रुपये प्रति किलो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.