गिरिडीहः गिरिडीह में पूरे भक्ति भाव के साथ चैती छठ मनाया गया. शुक्रवार को उगते हुए हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला. शहरी क्षेत्र के अरगाघाट पर लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दे कर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की. इसके साथ ही चार दिनों तक चलने वाले इस महपर्व का समापन हुआ.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में छठ महापर्व: छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया पहला अर्ध्य
बता दें कि चार दिनों के इस महापर्व को व्रतियों ने बहुत ही श्रद्धा और नियम निष्ठा के साथ मनाया. नहाय खाय से चैती छठ पर्व की शुरुआत होती है. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाता है. गिरिडीह में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ चैती छठ मनाया. हालांकि कार्तिक छठ की तरह इसमें उतनी भीड़ देखने को नहीं मिलती है. पर्व को देखते हुए जगह जगह जवानों की तैनाती की गईं थी. वहीं कई सामाजिक कार्यकर्त्ता भी लोगों की सेवा में जुटे थे.
झारखंड के कई अन्य जिलों में भी लोगों ने धूमधाम से चैती छठ मनाया. छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सूरज भगवान के उगते ही लोगों ने उन्हें अर्घ्य देकर उनकी अराधना की. इस दौरान छठ घाटों की रौनक देखते ही बन रही थी. वहीं प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.