बगोदर, गिरिडीह: पीएम नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर उसे फेसबुक में वायरल करने वाले युवक के खिलाफ बगोदर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी युवक फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बगोदर निवासी भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोल्डन जायसवाल के शिकायत के आधार पर बगोदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
पीएम मोदी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने वाले शख्स का नाम मो. बरकत है. वह बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव का रहने वाला है. दर्ज एफआईआर में भाजयुमो नेता गोल्डन जायसवाल ने कहा है आरोपी ने पीएम मोदी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर उसे फेसबुक में वायरल करने के साथ अभद्र टिप्पणी भी की है. उसके इस कारनामे से समाज में नफरत फैलाने का घृणित कार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ट्वीट, कहा- मुझे उम्मीद है ये लड़ाई हम जीतेंगे
इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि भाजयुमो नेता गोल्डन जायसवाल की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मामले को लेकर बगोदर थाना कांड संख्या 57/2020 धारा 354 सी, 354 बी, 500, 504 आईपीसी एवं 67 ए आईटी एक्ट 2000 के तहत बगोदर थाना में मो बरकत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.