गिरिडीह: मैट्रिक के फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने पर सीसीएल कर्मी मोहम्मद मिन्हाज आलम के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में धोखाधड़ी और जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी सीसीएल के विनोद कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. मोहम्मद मिन्हाज आलम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलोडीह का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव आरोपी तीसरी बार कस्टडी से हुआ फरार, अबतक 29 पुलिसकर्मियों को कर चुका है पॉजिटिव
मोहम्मद मिन्हाज की सीसीएल में नौकरी अनुकंपा के आधार पर 1982 में हुई थी. मोहम्मद मिन्हाज के पिता भानू मियां सीसीएल में कार्यरत थे. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद मिन्हाज ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए जो मैट्रिक का प्रमाण पत्र जमा किया था वह फर्जी पाया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से अंक प्रमाण पत्र का जब सत्यापन कराया गया तो वह फर्जी पाया गया.