गिरिडीहः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए दुष्कर्म कांड पर प्रशासन के रवैये से लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. गिरिडीह में पिछले तीन दिनों से उसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार की रात को भाकपा माले ने गांधी प्रतिमा के ठीक नीचे मोमबत्ती जलाकर घटना पर विरोध जताया.
महिलाओं पर जुल्म हो रहा
भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव और विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा की अगुवाई में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के राज में महिलाओं पर जुल्म हो रहा है. मीडिया को नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने से रोका जा रहा है. ऐसी सरकार पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस मौके पर जिप सदस्य मुनव्वर हसन बंटी, नौशाद अहमद, चांद, मिंटो, ताक, अखिलेश, सफीक, आबिद, उज्ज्वल साव आदि मौजूद थे.
और पढ़ें- अनशन के दौरान बेहोश हुए विधायक इरफान अंसारी, बुलाना पड़ा डॉक्टर
इधर भीम आर्मी और शीतलपुर के लोगों ने भी कैंडल मार्च निकालकर हाथरस की घटना पर नाराजगी जाहिर की. बता दें, कि हाथरस की घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और भाकपा माले ने विरोध जताया है.