गिरिडीह: बगोदर बाजार और आसपास के लड़के और लड़कियां आत्मरक्षा के गुर सीखेंगे. इसके लिए उन्हें स्थानीय स्तर पर कराटे सिखाया जाएगा. दादी बलसारा एकेडमी के बैनर तले बगोदर के हरिहर धाम रोड स्थित शाश्वत मैरेज हॉल में छात्र-छात्राओं को कराटे सिखाया जाएगा. उन्हें सप्ताह में तीन दिन ट्रेनिंग दी जाएगी और इसकी शुरुआत रविवार से की गई.
आशियारा के ट्रेंड कराटेकारों की ओर से दादी बलसारा एकेडमी के इंडिया सचिव सिहान दिनेश कुमार सिंह, इंडिया ब्रांच चीफ सिहान समीर बग्गा, इंडिया ट्रेजर सिहान प्रवीण कुमार, लखन प्रसाद, गौतम भारती, अमित शर्मा, कंचन प्रसाद, दिलीप ठाकुर आदि पहुंचे हुए थे और लड़के और लड़कियों को कराटे की विशेषता से अवगत कराते हुए ट्रेनिंग दी गई.
ये भी पढ़ें-बीजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे रामगढ़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, हेमंत सरकार पर बरसे
बगोदर दादी बलसारा एकेडमी के संयोजक शिक्षक राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि देश भर में लड़कियों के बढ़ते असुरक्षा और दुष्कर्म की बढ़ती घटना को देखते हुए आत्मरक्षा के लिए बगोदर में कराटे ट्रेनिंग शुरू की गई है जिसमें पांच साल से अधिक उम्र के लड़के और लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण हजारीबाग और बोकारो के प्रशिक्षित कराटे शिक्षक देंगे ताकि लड़के और लड़कियों को निडर बनाया जा सके.