गिरिडीह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस के अवसर पर बेंगाबाद में भी भाजपाइयों ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया. इस अवसर पर प्रखंड के छोटकी खरगडीहा पंचायत स्थित असगंदो मैदान में स्थानीय मुखिया सह भाजपा छोटकी खरगडीहा मंडल के प्रभारी महेंद्र वर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाया गया. मौके पर मुखिया ने कई किसानों को पगड़ी देकर सम्मानित किया. वहीं मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया गया.
ये भी देखें- राज्यसभा से पास हुआ होम्योपैथिक केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020
इस कार्यक्रम के बाद लोगों ने पौधारोपण किया. उपस्थित लोगों और किसानों ने कई फलदार पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस मौके पर मुखिया महेंद्र वर्मा ने कहा कि पूरे देश भर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत किसानों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर सुभाष राणा, सुनील कुमार, भगीरथ साव, चिंतामणि महतो, बजरंगी साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.