गिरिडीहः देश में बढ़ी महंगाई खासकर पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपनी प्रतिक्रिया फिर से दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही कीमतों पर लगाम लगाने में कामयाब होगी. वहीं इस मसले पर दीपक प्रकाश ने राज्य की हेमंत सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार को पेट्रोलियम पदार्थ पर लेने वाले टैक्स को कम करना चाहिए ताकि राज्य की जनता को राहत मिल सके. कहा कि बढ़ी कीमत पर कांग्रेस, जेएमएम केंद्र पर आरोप मढ़ते हैं लेकिन कभी भी यह नहीं कहती कि, उनकी सरकार कितना टैक्स ले रही है और टैक्स में वह कैसे लोगों को राहत देगी.
ये भी पढ़ेंः दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार को बताया फेल, जानिए महंगाई पर क्या दिया जवाब
केंद्र से मिली राशि खर्च नहीं कर रही है राज्य सरकार
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन के राज में विकास की शून्यता है. सड़कें जर्जर हैं, बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद उसे बदलने की हिम्मत भी इस सरकार के पास नहीं है. केंद्र से मिल रही राशि को भी यह सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. केंद्र की घर-घर नल योजना की राशि भी खर्च नहीं कर रही है. न्यू एजुकेशन पॉलिसी को भी लागू नहीं किया जा सका है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत राज में भ्रष्टाचार भी बढ़ा है. लोगों का काम नहीं हो रहा है. चारों तरफ जनता परेशान है. दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि PPE किट खरीद में घोटाला हुआ है. स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति है. जनता पूरी तरह इस सरकार से त्रस्त है.
राष्ट्रवादियों को किया जाएगा समर्थन
दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा के डर से पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर नहीं कराया जा रहा है. वैसे भाजपा इस चुनाव में राष्ट्रवादियों को समर्थन करेगी. राष्ट्रवादी किसी भी दल के होंगे पंचायत चुनाव में उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्थन रहेगा.
हो रहा है फर्जी मुकदमा
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में फर्जी मुकदमा हो रहा है. कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तो सिर्फ स्टेन स्वामी को छोड़कर किसी पर देशद्रोह का मुकदमा नहीं हुआ लेकिन हेमंत सोरेन के राज भाजपा नेताओं पर इस तरह का मुकदमा किया जा रहा है. इस सरकार के कार्यकाल में 176 फर्जी मुकदमा किया गया.
पार्टी में सब ठीक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गिरिडीह में भाजपा का संगठन पूरी तरह से मजबूत है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बेहतर काम कर रहे हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा के नहीं पहुंचने पर कहा कि वे दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त थे, यही कारण वे नहीं आ सके. बाकी संगठन ने फोन पर उनसे बात की है.