बगोदर/ गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में गुरुवार को भोजपुरी फिल्म देवरा सुपरस्टार की शूटिंग की गई. शूटिंग में शामिल होने के लिए मुंबई और रांची से जहां कलाकार पहुंचे, वहीं स्थानीय कलाकार भी शामिल हुए. इस फिल्म में स्थानीय कलाकार भी नजर आएंगे.
फिल्म देवरा सुपरस्टार के निर्माता बगोदर के प्रेमचंद साहू हैं. जबकि मुंबई के मनोज आर पांडेय फिल्म अभिनेता हैं, तो वहीं संजय सिंह को-स्टार हैं. जबकि रांची की रीतिका अभिनेत्री के रूप में अभिनय करती नजर आएंगी. फिल्म के गाने की डायरेक्टरी के लिए मुंबई से अर्जुन चौधरी भी पहुंचे हुए थे.
फिल्म के निर्माता प्रेमचंद साहू ने बताया कि फिल्म दुर्गापूजा तक रीलीज हो जाएगी. उन्होंने बताया कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी शामिल किया गया है, ताकि वे फिल्मी दुनिया में बुलंदियों को छू सकें.