ETV Bharat / city

बगोदर थाना में एक कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, 3 दिनों के लिए थाना को किया सील - बगोदर थाना सील

गिरिडीह के बगोदर थाना के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर बगोदर थाना को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. एसडीएम राम कुमार मंडल और एसडीपीओ विनोद महतो की मौजूदगी में शनिवार को शाम में बगोदर थाना को सील किया गया.

Bagodar police station sealed due to found corona positive
बगोदर थाना
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:50 AM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना के एक कर्मचारी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियात और संक्रमण के नियंत्रण के उद्देश्य से बगोदर थाना को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. एसडीएम रामकुमार मंडल और एसडीपीओ विनोद महतो के नेतृत्व में शनिवार को शाम में बगोदर थाना गेट के पास सील कर दिया गया है. अब अगले बुधवार को थाना का सील खुलेगा.

थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर यह कदम उठाया गया है. मौके पर सीओ आशुतोष कुमार ओझा भी उपस्थित थे. बता दें कि 31 जुलाई को आई रिपोर्ट में बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के 7 पॉजिटिव मामला सामने आया है. इसमें थाना के एक कर्मचारी भी शामिल है.

बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इलाके के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है. चिंता का विषय यह है कि कोरोना अब सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों सहित गांव के आम नागरिकों तक को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. शुरुआती दौर में तो कोरोना का वाहक प्रवासी मजदूर जरूर बने थे लेकिन अब लोगों को और भी सचेत होने की जरूरत है क्योंकि इसका संक्रमण अब बढ़ता जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में अबतक 33 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. हालांकि वर्तमान में 15 एक्टिव केस है. शेष 18 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है.

ये भी देखें- भाजपा और केंद्र सरकार लालू यादव से अब भी खाती है खौफ: कांग्रेस

31 जुलाई को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के सात केस सामने आए है. इसमें बगोदर थाना के एक कर्मचारी, बगोदर बीओआई के दो कर्मचारी, बगोदर अंतर्गत एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित अटका के एक युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों में पति, पत्नी और बच्ची शामिल है. हालांकि किसी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव थाना के कर्मचारी और अटका के कोरोना पॉजिटिव युवक को इलाज के लिए गिरिडीह आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया. शेष को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.

इधर बगोदर थाना के एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच के लिए स्वाब सेलेक्ट किया गया. अटका में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वालों का स्वाब लिया गया.

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना के एक कर्मचारी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियात और संक्रमण के नियंत्रण के उद्देश्य से बगोदर थाना को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. एसडीएम रामकुमार मंडल और एसडीपीओ विनोद महतो के नेतृत्व में शनिवार को शाम में बगोदर थाना गेट के पास सील कर दिया गया है. अब अगले बुधवार को थाना का सील खुलेगा.

थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर यह कदम उठाया गया है. मौके पर सीओ आशुतोष कुमार ओझा भी उपस्थित थे. बता दें कि 31 जुलाई को आई रिपोर्ट में बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के 7 पॉजिटिव मामला सामने आया है. इसमें थाना के एक कर्मचारी भी शामिल है.

बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इलाके के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है. चिंता का विषय यह है कि कोरोना अब सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों सहित गांव के आम नागरिकों तक को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. शुरुआती दौर में तो कोरोना का वाहक प्रवासी मजदूर जरूर बने थे लेकिन अब लोगों को और भी सचेत होने की जरूरत है क्योंकि इसका संक्रमण अब बढ़ता जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में अबतक 33 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. हालांकि वर्तमान में 15 एक्टिव केस है. शेष 18 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है.

ये भी देखें- भाजपा और केंद्र सरकार लालू यादव से अब भी खाती है खौफ: कांग्रेस

31 जुलाई को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के सात केस सामने आए है. इसमें बगोदर थाना के एक कर्मचारी, बगोदर बीओआई के दो कर्मचारी, बगोदर अंतर्गत एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित अटका के एक युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों में पति, पत्नी और बच्ची शामिल है. हालांकि किसी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव थाना के कर्मचारी और अटका के कोरोना पॉजिटिव युवक को इलाज के लिए गिरिडीह आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया. शेष को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.

इधर बगोदर थाना के एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच के लिए स्वाब सेलेक्ट किया गया. अटका में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वालों का स्वाब लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.