ETV Bharat / city

बगोदर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कर्नाटक में फंसे मजदूरों की वापसी की मांग - विधायक विनोद सिंह ने सीएम को पत्र लिखा

लॉकडाउन में कर्नाटक में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्याओं से बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराया है. इसे लेकर उन्होंने बुधवार को सीएम को पत्र भेजा है. कर्नाटक में फंसे मजदूरों की वापसी की मांग की है.

Bagodar MLA wrote letter to CM in giridh
विधायक विनोद सिंह
author img

By

Published : May 7, 2020, 12:12 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: लॉकडाउन में कर्नाटक में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्याओं से बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराया है. इसे लेकर उन्होंने बुधवार को सीएम को पत्र भेजा है.

Bagodar MLA wrote letter to CM in giridh
विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

विधायक ने पत्र में कहा कि झारखंड सरकार मामले में खुद पहल करें और केंद्र सरकार पर दबाव डालकर कर्नाटक में फंसे प्रवासी मजदूरों को बाहर निकालने की दिशा में कारगर कदम उठाए. कर्नाटक में फंसे प्रवासी मजदूर विकट परिस्थितियों में फंसे हुए हैं. कर्नाटक की सरकार उन मजदूरों की इस संकट की घड़ी में सहयोग करने के बजाए प्रताड़ना दे रही है. मजदूरों पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज कराई जा रही है. मजदूरों के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बावजूद उन्हें किसी अधिकारी ने संपर्क तक करना मुनासिब नहीं समझा है. मजदूरों ने जब अधिकारियों से बात किया तब उन्हें बताया गया कि सरकार उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- केरल से हटिया पहुंचते ही मजदूरों ने झारखंड की माटी को चूमा, CM हेमंत ने कहा स्वागत है साथियों

बताया कि वहां से झारखंड के प्रवासी मजदूरों का जत्था पैदल चलने को मजबूर है. मजदूरों को न तो राशन दिया जा रहा है और न हीं उनके लिए स्वास्थ्य जांच की कोई सुविधा है. इस परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों को वहां रहना कोरोना संकट में अन्य तरह की संकट से जूझना पड़ रहा है.

बगोदर, गिरिडीह: लॉकडाउन में कर्नाटक में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्याओं से बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराया है. इसे लेकर उन्होंने बुधवार को सीएम को पत्र भेजा है.

Bagodar MLA wrote letter to CM in giridh
विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

विधायक ने पत्र में कहा कि झारखंड सरकार मामले में खुद पहल करें और केंद्र सरकार पर दबाव डालकर कर्नाटक में फंसे प्रवासी मजदूरों को बाहर निकालने की दिशा में कारगर कदम उठाए. कर्नाटक में फंसे प्रवासी मजदूर विकट परिस्थितियों में फंसे हुए हैं. कर्नाटक की सरकार उन मजदूरों की इस संकट की घड़ी में सहयोग करने के बजाए प्रताड़ना दे रही है. मजदूरों पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज कराई जा रही है. मजदूरों के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बावजूद उन्हें किसी अधिकारी ने संपर्क तक करना मुनासिब नहीं समझा है. मजदूरों ने जब अधिकारियों से बात किया तब उन्हें बताया गया कि सरकार उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- केरल से हटिया पहुंचते ही मजदूरों ने झारखंड की माटी को चूमा, CM हेमंत ने कहा स्वागत है साथियों

बताया कि वहां से झारखंड के प्रवासी मजदूरों का जत्था पैदल चलने को मजबूर है. मजदूरों को न तो राशन दिया जा रहा है और न हीं उनके लिए स्वास्थ्य जांच की कोई सुविधा है. इस परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों को वहां रहना कोरोना संकट में अन्य तरह की संकट से जूझना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.