गिरिडीह: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी कोरोना संकमित हो गए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से संक्रमित होने की बात विधायक ने शनिवार सुबह शेयर की है.
उन्होंने कहा है कि वे डॉक्टर से संपर्क में हैं और सब कुछ ठीक है. फिलहाल उन्होंने आमजनों से बहुत जरूरी कार्य होने पर ही संपर्क करने की अपील की है. इधर, विधायक के कोरोना संकमित होने की खबर से उनके शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी है. लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से खास बातचीतः दुमका के कोविड नोडल अधिकारी से कोरोना पर चर्चा
10 घंटे में दो ने तोड़ा दम
बगोदर प्रखंड क्षेत्र में 10 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक प्रवासी मजदूर और एक महिला शामिल है. मृतकों में अड़वारा के प्रवासी मजदूर और पत्थलडीहा की महिला शामिल है. दोनों का इलाज बगोदर सीएचसी में चल रहा था. दोनों की मौत गुरुवार को हुई थी.
बगोदर सीएचसी के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ रमापति ने इसकी पुष्टि की है. दो लोगों की मौत के साथ बगोदर सीएचसी में इलाजरत कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या अब चार हो गई है. इसके पूर्व बगोदर के विवेकनगर के एक युवक और दूसरे सेवानिवृत्त एक शिक्षक की मौत हो चुकी है.
दुख के बीच राहत की खबर
कोरोना संक्रमितों की मौत होना दुख के साथ चिंता का विषय है. मगर इस बीच एक राहत की भी खबर है. राहत की खबर यह है कि एक पखवाड़े में कोरोना संक्रमित 9 लोगों ने कोरोना की जंग भी जीत ली है. कोरोना की जंग जीतने वालों को बगोदर सीएचसी से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉ रमापति ने बताया कि कोरोना संकमित होने के बाद बगोदर सीएचसी में इलाजरत कुल 9 लोगों ने जंग जीत ली है. उन्होंने यह भी बताया कि बगोदर सीएचसी में फिलहाल 17 एक्टिव केस हैं. सभी का यहां समुचित इलाज चल रहा है.