गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत नंदन नगर की सड़क बदहाल है. यहां 100 से भी ज्यादा घर हैं. ऐसे में सड़क मरम्मत के अभाव में यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. आलम यह है कि उनके लिए आवागमन की दिक्कत तो हमेशा है ही, किसी तरह की मुसीबत होने पर एंबुलेंस या पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी तक आना संभव नहीं.
ये भी पढ़ें-ब्लैक, व्हाइट के बाद अब येलो फंगस का भी खतरा, रिपोर्ट में जानें अंतर और उपचार का तरीका
लंबे समय से परेशान स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित प्रतिनिधियों के अलावा नगर निगम से भी की, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया. मंगलवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर भाकपा माले के राजेश कुमार यादव और राजेश सिन्हा पहुंचे. वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या का जायजा लिया. स्थल से ही नगर आयुक्त राजेश कुमार प्रजापति से बात कर उन्हें स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया.
निगम का दायरा बढ़ रहा
मौके पर माले नेताओं ने कहा कि गिरिडीह नगर निगम का दायरा जिस तरह से बढ़ाया गया है और चुनाव होकर निगम का गठन भी कर लिया गया, उस अनुसार सुविधाएं बहाल नहीं की गई. यही नहीं निगम क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में भी पक्षपात किया जा रहा है.
नंदन नगर के लोग एक तरफ जहां सड़क की परेशानी झेल रहे हैं तो इसी वार्ड क्षेत्र में नंदन नगर से थोड़ी ही दूरी पर भूमाफिया को मदद पहुंचाने के लिए आबादी बसने से पहले ही बेहतरीन काली सड़क बना दी गई है. यह सरकारी राशि का मिसमैनेजमेंट नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि, सड़कें तो हर जगह बननी चाहिए लेकिन अगर फंड लिमिट है, तो पहले आबादी वाले क्षेत्र में विकास होना चाहिए.
उन्होंने नगर निगम प्रशासन से अविलंब नंदन नगर सड़क की तत्काल मरम्मत कर उसे आने-जाने लायक बनाने और शीघ्र ही पक्का निर्माण करने की मांग के साथ-साथ शास्त्री नगर से नंदन नगर (सिहोडीह) को जोड़ने के लिए उसरी नदी में पुल निर्माण करने की भी मांग की है.