गिरिडीह: धनवार विधानसभा सीट पर झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विजयी रहे. बाबूलाल ने इस सीट पर भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को हराया है. जीत के बाद बाबूलाल ने कहा कि उन्हें लगा था कि इस बार जनता उनका समर्थन करेगी, इसलिए 81 सीटों पर जेवीएम ने प्रत्याशी खड़ा किया था.
लिया प्रमाण पत्र
बाबूलाल ने कहा कि जनता ने जो निर्णय दिया है उसका वे स्वागत करते हैं. देर रात बाबूलाल गिरिडीह के कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंचे और जीत का प्रमाण पत्र लिया. उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें बहुमत दिया है वह सरकार बनाएं. सरकार यदि अच्छा काम करेगी तो वो सरकार का सहयोग करेंगे. गलत कामों का विरोध निरंतर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- हेमंत के नेतृत्व में महागठबंधन को मिला बहुमत, नई सरकार के गठन पर सबकी निगाहें
लक्ष्मण प्रसाद सिंह को हराया
बता दें कि धनवार की सीट पर बाबूलाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को हराया है. इस सीट पर विधायक रहे भाकपा माले के राजकुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे. जबकि करोड़पति प्रत्याशी अनूप सोंथालिया चौथे स्थान पर रहे.