ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, पवित्र स्थल को अशुद्ध करने का प्रयास, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

पचम्बा थाना इलाके के तेलोडीह खुट्टा में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया (Attempt To Spoiled Atmosphere In Giridih). हालांकि पुलिस और जनप्रतिनिधियों की तत्परता से मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा और उसे कंट्रोल कर लिया गया.

attempt to spoiled atmosphere in Giridih
attempt to spoiled atmosphere in Giridih
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 4:52 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 10:21 PM IST

गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के तेलोडीह खुट्टा में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया(Attempt To Spoiled Atmosphere In Giridih). यहां चार लड़कों ने पवित्र स्थल को अपवित्र करने का प्रयास किया गया. इस करतूत में शामिल लोगों को स्थानीय ने पकड़ लिया. हालांकि इन असामाजिक तत्वों की करतूत के कारण तनाव पैदा हो गया है. इस करतूत से भड़के लोग सड़क पर उतर आए और तोड़फोड़ की जाने लगी. मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग नहीं माने तो प्रशासन ने बल प्रयोग कर खदेड़ा. इस दौरान पथराव होने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने सोशल मीडिया के उपद्रवियों को दी नसीहत, कहा- सुधरें वर्ना कर देंगे ब्लॉक

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर पचम्बा के रहने वाले चार युवक खुट्टा पहुंचे और मस्जिद के अंदर घुसकर अभद्रता की. जिसके बाद पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों ने अपना नाम कृष्ण कांत गुहा उर्फ पिक्कू, सनी मित्रा, बापुन मित्रा व चन्दन साहू बताया. इधर बताया गया कि पकड़े गए लोगों की पिटाई भी की गई है.

देखें वीडियो



शांति की अपील: घटना की जानकारी पर पहुंचे सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक सरफराज अहमद के साथ डीसी, एसपी ने आक्रोशित लोगों से काफी देर तक बात की. लोगों को कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करनेवाले दोषियों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी. इस भरोसे के बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ. डीसी, एसपी ने सभी शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है. कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें. स्थानीय मौलाना ने भी लोगों से शांति की अपील की है.

इलाके में तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू, एएसपी हरिश बिन जमां, डीएसपी संजय राणा, एसडीएम विशालदीप खलखो समेत कई अधिकारी पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया.

गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के तेलोडीह खुट्टा में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया(Attempt To Spoiled Atmosphere In Giridih). यहां चार लड़कों ने पवित्र स्थल को अपवित्र करने का प्रयास किया गया. इस करतूत में शामिल लोगों को स्थानीय ने पकड़ लिया. हालांकि इन असामाजिक तत्वों की करतूत के कारण तनाव पैदा हो गया है. इस करतूत से भड़के लोग सड़क पर उतर आए और तोड़फोड़ की जाने लगी. मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग नहीं माने तो प्रशासन ने बल प्रयोग कर खदेड़ा. इस दौरान पथराव होने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने सोशल मीडिया के उपद्रवियों को दी नसीहत, कहा- सुधरें वर्ना कर देंगे ब्लॉक

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर पचम्बा के रहने वाले चार युवक खुट्टा पहुंचे और मस्जिद के अंदर घुसकर अभद्रता की. जिसके बाद पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों ने अपना नाम कृष्ण कांत गुहा उर्फ पिक्कू, सनी मित्रा, बापुन मित्रा व चन्दन साहू बताया. इधर बताया गया कि पकड़े गए लोगों की पिटाई भी की गई है.

देखें वीडियो



शांति की अपील: घटना की जानकारी पर पहुंचे सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक सरफराज अहमद के साथ डीसी, एसपी ने आक्रोशित लोगों से काफी देर तक बात की. लोगों को कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करनेवाले दोषियों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी. इस भरोसे के बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ. डीसी, एसपी ने सभी शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है. कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें. स्थानीय मौलाना ने भी लोगों से शांति की अपील की है.

इलाके में तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू, एएसपी हरिश बिन जमां, डीएसपी संजय राणा, एसडीएम विशालदीप खलखो समेत कई अधिकारी पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया.

Last Updated : Oct 4, 2022, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.