गिरिडीह: हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने के दिन ही आजसू पार्टी पोल खोलो और विश्वासघात दिवस मनाएगी. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को पार्टी के गिरिडीह जिला प्रभारी सह गोमिया विधायक लंबोदर महतो गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं संग बैठक की.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ लड़ेगी कांग्रेस
बैठक के बात पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर साल पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता पर बैठी हेमंत सरकार अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान पांच लोगों को भी रोजगार नहीं दे सकी है. रही बात 15 हजार नौकरी देने की तो यह भी सिर्फ छलावा है. रोजगार को लेकर जो सरकार नीति नहीं बना सकी वह सिर्फ आश्वासन ही दे सकती है.
किसानों को भी छला
विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि किसानों के साथ भी यह सरकार छल कर रही है. राज्य के किसानों के ऊपर 7 हजार करोड़ का लोन है, लेकिन इस सरकार ने महज 2 हजार करोड़ का ही लोन माफ करने की घोषणा की है. उस पर जो खाते एनपीए है उसका पैसा माफ करने से सरकार ने इंकार किया है. विधायक ने पंचायत चुनाव नहीं कराने को लेकर भी हेमंत सरकार को घेरा.