गिरिडीह: राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन और लॉकडाउन का पालन हो, इसे लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. डीसी और एसपी के निर्देश पर अधिकारी 24 घंटे गश्त पर हैं. सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक सभी दुकान को चेक किया जा रहा है. जो दुकानें खुली पाई जा रहीं हैं उसे सील किया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को तिसरी प्रखंड में नियम तोड़कर खोली गईं दुकान को सील किया. वहीं पांच बाइक को जब्त किया है, जबकि बेवजह घूम रहे लोगों को खदेड़ा भी गया.
ये भी पढ़ें- BOI की बगोदर शाखा में ग्राहकों की भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
इसी तरह गांडेय और बेंगाबाद रोड में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने वाहनों की जांच की. इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने के लिए घर के अंदर ही रहने को कहा गया. लोगों को समझाया गया कि सरकार ने जो नियम बनाया है वह जनता के हित के लिए ही हैं.
तिसरी में चार दुकानें सील
इसी तरह तिसरी प्रखंड क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई. यहां दो चप्पल और एक श्रृंगार दुकान को सील किया गया. इनके संचालकों को थाना भी लाया गया. यह कार्रवाई बीडीओ सुनील प्रकाश, सीओ असीम बाड़ा और थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में की गई.