ETV Bharat / city

गिरिडीह: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट, मास्क नहीं पहनने पर दंडात्मक कार्रवाई - गिरिडीह कोरोना मरीजों संख्या

कोविड मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. डीसी के निर्देश पर लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. डीटीओ ने बताया कि इन दौरान 59 हजार की वसूली भी की गई.

administration alert on increasing number of corona patients in giridih
गिरिडीह में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 10:59 AM IST

गिरिडीह: जिले में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. डीसी के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 10 साल की विक्षिप्त बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. हर रोज कोई न कोई मरीज मिल रहा है. डेढ़ दो महीने पहले जहां पूरा जिला कोरोना मुक्त हो गया था, वहीं अब यहां पर कोरोना के 35 एक्टिव केस हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्ती भी बढ़ा दी गयी है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा के नेतृत्व में शहर के साथ-साथ जिले के विभिन्न इलाकों में हेलमेट और मास्क की जांच की जा रही है. इसके अतिरिक्त जिले के बस स्टैंड और अन्य मुख्य क्षेत्रों में व्यावसायिक वाहन चालकों और मालिकों को कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि वाहनों का निरंतर सेनेटाइज किया जाए. बिना मास्क के कोई भी पैसेंजर बसों और अन्य वाहनों में परिचालन न करे. उपरोक्त दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अनुरूप अर्थदंड की राशि वसूली गई. डीटीओ ने बताया कि इस दौरान 59 हजार की वसूली भी की गई.

गिरिडीह: जिले में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. डीसी के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 10 साल की विक्षिप्त बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. हर रोज कोई न कोई मरीज मिल रहा है. डेढ़ दो महीने पहले जहां पूरा जिला कोरोना मुक्त हो गया था, वहीं अब यहां पर कोरोना के 35 एक्टिव केस हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्ती भी बढ़ा दी गयी है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा के नेतृत्व में शहर के साथ-साथ जिले के विभिन्न इलाकों में हेलमेट और मास्क की जांच की जा रही है. इसके अतिरिक्त जिले के बस स्टैंड और अन्य मुख्य क्षेत्रों में व्यावसायिक वाहन चालकों और मालिकों को कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि वाहनों का निरंतर सेनेटाइज किया जाए. बिना मास्क के कोई भी पैसेंजर बसों और अन्य वाहनों में परिचालन न करे. उपरोक्त दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अनुरूप अर्थदंड की राशि वसूली गई. डीटीओ ने बताया कि इस दौरान 59 हजार की वसूली भी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.