गिरिडीह: शहर के बीचों-बीच चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर नगदी और मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया. मोबाइल और नगद लेकर लगभग 12 लाख की चोरी की गई है. चोरी की यह घटना नगर थाना इलाके के लाइन मस्जिद के पास स्थित मोबाइल केयर नाम के दुकान में घटी है.
12 लाख की चोरी
दुकान संचालक धरियाडीह निवासी मो अली जब उसने दुकान खोला तो नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए. सारे मोबाइल समेत दुकान के कांउटर में रखा नगद 60 हजार की भी चोरी हो गई है. इसके साथ एक लैपटॉप को भी चोर अपने साथ ले गए. दुकानदार ने देखा की उसके दुकान के पीछे की दीवार से चोर अंदर घुसे थे.
ये भी पढ़ें- हाथी को ट्रेन ने मारा जोरदार टक्कर, खुद से उठ ट्रैक किया क्लियर, देखें VIDEO
दीवार के पास मिला पेचकस और कटर
पीड़ित ने बताया कि दुकान के पीछे से कई मोबाइल के डब्बे के साथ कटर मशीन, पेचकस मिला. यहीं पर पानी का दो बोतल भी मिला. जबकि मोबाइल का कुछ डब्बा आजाद नगर स्थित मदरसा गली में मिला. वहीं दुकान का सिलिंग भी क्षतिग्रस्त है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत
इधर, घटना के बाद दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. फुटेज में एक युवक दिखा है जो सिर पर प्लास्टिक और मुंह पर रूमाल बांधे हुए है. चोर एक-एक कर मोबाइल को निकाल रहा है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में एक-दो घरों में भी चोरी की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें- रिम्स के पेइंग वार्ड की कैंटीन के धुएं से परेशान हैं लालू यादव, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर
डीएसपी ने की जांच
मामले की जानकारी के बाद डीएसपी नवीन कुमार सिंह के साथ नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार भी दुकान पहुंचे और चोरी की जानकारी ली. इस दौरान स्टॉक रजिस्टर को भी देखा. डीएसपी ने नगर पुलिस को इस कांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- Navratri 2019: शारदीय नवरात्र का उत्साह, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा
क्या कहते हैं थानेदार
थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि चोरी हुई है. चोरों की खोज की जा रही है कई स्थानों पर छापा भी मारा गया है. जल्द ही सफलता मिलेगी.