ETV Bharat / city

मोबाइल दुकान से करीब 12 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 3:11 AM IST

गिरिडीह के नगर थाना इलाके के लाइन मस्जिद के पास स्थित मोबाइल केयर नाम के दुकान में भीषण चोरी की घटना घटी है. चोरों ने मोबाइल और नगद लेकर लगभग 12 लाख की चोरी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी में चोरी की वारदात भी कैद हुई है.

सीसीटीवी में कैद चोर

गिरिडीह: शहर के बीचों-बीच चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर नगदी और मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया. मोबाइल और नगद लेकर लगभग 12 लाख की चोरी की गई है. चोरी की यह घटना नगर थाना इलाके के लाइन मस्जिद के पास स्थित मोबाइल केयर नाम के दुकान में घटी है.

देखें पूरी खबर

12 लाख की चोरी
दुकान संचालक धरियाडीह निवासी मो अली जब उसने दुकान खोला तो नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए. सारे मोबाइल समेत दुकान के कांउटर में रखा नगद 60 हजार की भी चोरी हो गई है. इसके साथ एक लैपटॉप को भी चोर अपने साथ ले गए. दुकानदार ने देखा की उसके दुकान के पीछे की दीवार से चोर अंदर घुसे थे.

ये भी पढ़ें- हाथी को ट्रेन ने मारा जोरदार टक्कर, खुद से उठ ट्रैक किया क्लियर, देखें VIDEO

दीवार के पास मिला पेचकस और कटर
पीड़ित ने बताया कि दुकान के पीछे से कई मोबाइल के डब्बे के साथ कटर मशीन, पेचकस मिला. यहीं पर पानी का दो बोतल भी मिला. जबकि मोबाइल का कुछ डब्बा आजाद नगर स्थित मदरसा गली में मिला. वहीं दुकान का सिलिंग भी क्षतिग्रस्त है.

सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत
इधर, घटना के बाद दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. फुटेज में एक युवक दिखा है जो सिर पर प्लास्टिक और मुंह पर रूमाल बांधे हुए है. चोर एक-एक कर मोबाइल को निकाल रहा है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में एक-दो घरों में भी चोरी की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ें- रिम्स के पेइंग वार्ड की कैंटीन के धुएं से परेशान हैं लालू यादव, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर

डीएसपी ने की जांच
मामले की जानकारी के बाद डीएसपी नवीन कुमार सिंह के साथ नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार भी दुकान पहुंचे और चोरी की जानकारी ली. इस दौरान स्टॉक रजिस्टर को भी देखा. डीएसपी ने नगर पुलिस को इस कांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- Navratri 2019: शारदीय नवरात्र का उत्साह, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा

क्या कहते हैं थानेदार
थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि चोरी हुई है. चोरों की खोज की जा रही है कई स्थानों पर छापा भी मारा गया है. जल्द ही सफलता मिलेगी.

गिरिडीह: शहर के बीचों-बीच चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर नगदी और मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया. मोबाइल और नगद लेकर लगभग 12 लाख की चोरी की गई है. चोरी की यह घटना नगर थाना इलाके के लाइन मस्जिद के पास स्थित मोबाइल केयर नाम के दुकान में घटी है.

देखें पूरी खबर

12 लाख की चोरी
दुकान संचालक धरियाडीह निवासी मो अली जब उसने दुकान खोला तो नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए. सारे मोबाइल समेत दुकान के कांउटर में रखा नगद 60 हजार की भी चोरी हो गई है. इसके साथ एक लैपटॉप को भी चोर अपने साथ ले गए. दुकानदार ने देखा की उसके दुकान के पीछे की दीवार से चोर अंदर घुसे थे.

ये भी पढ़ें- हाथी को ट्रेन ने मारा जोरदार टक्कर, खुद से उठ ट्रैक किया क्लियर, देखें VIDEO

दीवार के पास मिला पेचकस और कटर
पीड़ित ने बताया कि दुकान के पीछे से कई मोबाइल के डब्बे के साथ कटर मशीन, पेचकस मिला. यहीं पर पानी का दो बोतल भी मिला. जबकि मोबाइल का कुछ डब्बा आजाद नगर स्थित मदरसा गली में मिला. वहीं दुकान का सिलिंग भी क्षतिग्रस्त है.

सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत
इधर, घटना के बाद दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. फुटेज में एक युवक दिखा है जो सिर पर प्लास्टिक और मुंह पर रूमाल बांधे हुए है. चोर एक-एक कर मोबाइल को निकाल रहा है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में एक-दो घरों में भी चोरी की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ें- रिम्स के पेइंग वार्ड की कैंटीन के धुएं से परेशान हैं लालू यादव, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर

डीएसपी ने की जांच
मामले की जानकारी के बाद डीएसपी नवीन कुमार सिंह के साथ नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार भी दुकान पहुंचे और चोरी की जानकारी ली. इस दौरान स्टॉक रजिस्टर को भी देखा. डीएसपी ने नगर पुलिस को इस कांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- Navratri 2019: शारदीय नवरात्र का उत्साह, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा

क्या कहते हैं थानेदार
थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि चोरी हुई है. चोरों की खोज की जा रही है कई स्थानों पर छापा भी मारा गया है. जल्द ही सफलता मिलेगी.

Intro:गिरिडीह. शहर के बीचों-बीच चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर नगदी व मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया. मोबाइल व नगदी को लेकर लगभग 12 लाख की चोरी की गयी है. चोरी की यह घटना नगर थाना इलाके के लाइन मस्जिद के समीप स्थित मोबाइल केयर नामक दुकान में घटी है. चोरी शुक्रवार की रात की है और इसकी जानकारी शनिवार की सुबह संचालक धरियाडीह निवासी मो अली को तब लगी जब उसने दुकान को खोला. दुकान खोलते ही अली के होश उङ गये. अली व अन्य ने देखा की दुकान के अंदर बना प्रत्येक शो केस खाली है. जबकि दुकान के कांउटर में रखा नगद 60 हजार की भी चोरी हो गयी है. इसके साथ एक लैपटॉप को भी चोर अपने साथ ले गये. दुकानदार ने देखा की उसके दुकान के पीछे के दिवार में सेंधमारी हुई है और संभवता यहीं से चोर अंदर दाखिल हुए. Body:शुक्रवार को ही आया था नया स्टॉक
दुकानदार मो अली और उनका भाई रिजवी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे भारी बारिश होने के बाद दोनों दुकान बंद कर घर चले गए. वहीं सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि चोरी हुई है. बताया कि शुक्रवार को ही वीवो और टैक्नो कंपनी का नया स्टॉक आया था. इन दोनों कंपनियों का लगभग दो लाख के मूल्य का मोबाइल दुकान में रखा हुआ था. जबकि पहले से ओप्पो कंपनी का लगभग डेढ़ लाख मूल्य का मोबाइल रखा हुआ था. इसके अलावा दुकान से विभिन्न कंपनियों का महंगा मोबाइल भी था. बताया कि उसके दुकान से लगभग 12 लाख की चोरी हुई है.
दिवार के पास मिला पेचकस व कटर
बताया की जब दुकान के पीछे गया तो वहां पर पर कई मोबाइल का डिब्बा के साथ कटर मशीन, पेचकस मिला. यहीं पर पानी का दो बोतल भी मिला. जबकि मोबाइल का कुछ डब्बा आजाद नगर स्थित मदरसा गली में मिला. वहीं दुकान का सिलिंग भी क्षतिग्रस्त मिला.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोर की करतूत
इधर घटना के बाद दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. फुटेज में एक युवक दिखा है जो सिर पर प्लास्टिक व मुंह पर रूमाल बांधे हुए है. चोर एक-एक कर मोबाइल को निकाल रहा है. जिंस व टी शर्ट पहने यह चोर दुकान के सभी शोकेस को खोलकर चोरी करते दिख रहा है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में एक-दो घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया. बताया कि रात में दो घरों के छत पर किसी के कूदने की आवाज भी आयी थी.Conclusion:डीएसपी ने की जांच
इधर मामले की जानकारी के बाद डीएसपी नवीन कुमार सिंह के साथ नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार भी दुकान में पहुंचे और चोरी की जानकारी ली. इस दौरान स्टॉक रजिस्टर को भी देखा. डीएसपी ने नगर पुलिस को इस कांड का उदभेदन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है.
क्या कहते हैं थानेदार
थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि चोरी हुई है. चोरों की खोज की जा रही है कई स्थानों पर छापा भी मारा गया है. जल्द ही सफलता मिलेगी.
बाइट: दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.