ETV Bharat / city

बेटी ने समोसा मांगा तो युवक ने कर दी पत्नी की हत्या, शव को टांगकर हुआ फरार - बेटी ने समोसा मांगा तो कर दी पत्नी की हत्या

गिरिडीह में एक युवक ने पीट-पीटकर कर अपनी पत्नी की हत्या दी. इस घटना की आंखों देखी कहानी मृतका की छह वर्षीय बेटी ने बयां की. हत्या करने के बाद युवक फरार हो गया.

a man killed his wife in giridih
पत्नी की हत्या
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:44 PM IST

गिरिडीह: छह वर्ष की बेटी ने समोसा खरीदने के लिए अपने पिता से पैसे मांगे तो पिता आग बबूला हो गया. अपनी मासूम बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया. जब युवक की पत्नी ने हस्तक्षेप किया तो दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी. बात बढ़ी और युवक अपनी पत्नी को पीटते हुए कमरे के अंदर ले गया. पिटाई इतनी बेरहमी से की गई की महिला ने दम तोड़ दिया.

देखें पूरी खबर

घटना को अंजाम देने के बाद शव को कमरे के अंदर ही टांग कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने का भी प्रयास किया गया. इसके बाद आरोपी युवक घर से फरार हो गया. हालांकि इस पूरे घटना की चश्मदीद छह वर्षीय बेटी ने पूरी कहानी से घर वालों और पुलिस को अवगत करा दिया है. यह अपराध बिरनी थाना इलाके के सिरमाडीह गांव की है. 25 वर्षीय सरिता देवी इसी गांव की रहने वाली थी.

क्या है पूरा मामला

इस घटना की कहानी मृतका की छह वर्षीय बेटी ने उजागर की है. बच्ची ने घरवालों और बिरनी थाना के प्रभारी सुरेश कुमार मंडल को बताया कि बुधवार की सुबह उसने अपने पापा से समोसा खरीदने के लिए पैसा मांगा था. इस बात पर उसके पापा भड़क गए और उसे पीटा और जमीन पर पटक दिया. जब वह रोने लगी तो आवाज सुनकर उसकी मां पहुंची तो पापा उन्हें भी मारने लगे. मारते हुए कमरे के अंदर ले गए और पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद शव को कमरे में ही टांग कर फरार हो गए. बाद में इसकी सूचना दादी को दी, हालांकि इस बीच उसके पिता सब्जी बेचने की बात कहकर घर से भाग गए.

सूचना पर पहुंचे मायके से लोग, की तोड़फोड़

इधर इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतका के मायके मरगोडा में की. सूचना मिलते ही मृतका की मां प्रेमा देवी और पिता भुनेश्वर साव अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचे. अपनी बेटी का शव और मौत के कारण जानने के बाद लोग रोने लगे. इस दौरान कुछ लोग आक्रोशित हो गए और मृतका के ससुराल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस बीच बिरनी थाना प्रभारी सुरेश मंडल पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत करवाते हुए शव को कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की योजना के बावजूद किसान परेशान, लॉकडाउन में विक्रेताओं पर भी असर

हालांकि इससे पहले ससुराल के सभी सदस्य फरार हो गए. इस दौरान मृतका के माता-पिता ने हत्या के पीछे दहेज को कारण बताया. यह बताया कि उसके दामाद बजरंगी साव दहेज की मांग लगातार करता रहता था. इसे लेकर कई दफा उसकी बेटी को पीटा भी था. कई बार दामाद को समझाने का प्रयास किया. उसकी बेटी भी बार-बार कहती थी कि बजरंगी छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करता है. एक दिन उसे मार देगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से टांग दिया गया और यह बताने का प्रयास किया गया कि सरिता ने आत्महत्या की है.

थाना प्रभारी ने जताया हत्या की आशंका

इस मामले पर बिरनी थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. जिस स्थान पर फंदा लगाने की बात कही गयी है. वह स्थान जमीन से महज तीन फीट ऊंचा है. ऐसे में इतने कम स्पेस पर कोई फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकता. ऐसा लगता है कि हत्या करने के बाद शव को टांगा गया है.

गिरिडीह: छह वर्ष की बेटी ने समोसा खरीदने के लिए अपने पिता से पैसे मांगे तो पिता आग बबूला हो गया. अपनी मासूम बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया. जब युवक की पत्नी ने हस्तक्षेप किया तो दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी. बात बढ़ी और युवक अपनी पत्नी को पीटते हुए कमरे के अंदर ले गया. पिटाई इतनी बेरहमी से की गई की महिला ने दम तोड़ दिया.

देखें पूरी खबर

घटना को अंजाम देने के बाद शव को कमरे के अंदर ही टांग कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने का भी प्रयास किया गया. इसके बाद आरोपी युवक घर से फरार हो गया. हालांकि इस पूरे घटना की चश्मदीद छह वर्षीय बेटी ने पूरी कहानी से घर वालों और पुलिस को अवगत करा दिया है. यह अपराध बिरनी थाना इलाके के सिरमाडीह गांव की है. 25 वर्षीय सरिता देवी इसी गांव की रहने वाली थी.

क्या है पूरा मामला

इस घटना की कहानी मृतका की छह वर्षीय बेटी ने उजागर की है. बच्ची ने घरवालों और बिरनी थाना के प्रभारी सुरेश कुमार मंडल को बताया कि बुधवार की सुबह उसने अपने पापा से समोसा खरीदने के लिए पैसा मांगा था. इस बात पर उसके पापा भड़क गए और उसे पीटा और जमीन पर पटक दिया. जब वह रोने लगी तो आवाज सुनकर उसकी मां पहुंची तो पापा उन्हें भी मारने लगे. मारते हुए कमरे के अंदर ले गए और पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद शव को कमरे में ही टांग कर फरार हो गए. बाद में इसकी सूचना दादी को दी, हालांकि इस बीच उसके पिता सब्जी बेचने की बात कहकर घर से भाग गए.

सूचना पर पहुंचे मायके से लोग, की तोड़फोड़

इधर इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतका के मायके मरगोडा में की. सूचना मिलते ही मृतका की मां प्रेमा देवी और पिता भुनेश्वर साव अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचे. अपनी बेटी का शव और मौत के कारण जानने के बाद लोग रोने लगे. इस दौरान कुछ लोग आक्रोशित हो गए और मृतका के ससुराल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस बीच बिरनी थाना प्रभारी सुरेश मंडल पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत करवाते हुए शव को कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की योजना के बावजूद किसान परेशान, लॉकडाउन में विक्रेताओं पर भी असर

हालांकि इससे पहले ससुराल के सभी सदस्य फरार हो गए. इस दौरान मृतका के माता-पिता ने हत्या के पीछे दहेज को कारण बताया. यह बताया कि उसके दामाद बजरंगी साव दहेज की मांग लगातार करता रहता था. इसे लेकर कई दफा उसकी बेटी को पीटा भी था. कई बार दामाद को समझाने का प्रयास किया. उसकी बेटी भी बार-बार कहती थी कि बजरंगी छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करता है. एक दिन उसे मार देगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से टांग दिया गया और यह बताने का प्रयास किया गया कि सरिता ने आत्महत्या की है.

थाना प्रभारी ने जताया हत्या की आशंका

इस मामले पर बिरनी थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. जिस स्थान पर फंदा लगाने की बात कही गयी है. वह स्थान जमीन से महज तीन फीट ऊंचा है. ऐसे में इतने कम स्पेस पर कोई फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकता. ऐसा लगता है कि हत्या करने के बाद शव को टांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.