गिरिडीह: बैंक डकैती, शहर के बीचोंबीच घर में डकैती, जमीन कारोबारी का अपहरण जैसे बड़े अपराध को सुलझाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले 26 पुलिस अधिकारियों समेत 83 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है. यह सम्मान गिरिडीह पुलिस लाइन में आयोजित अपराध की समीक्षात्मक बैठक के दौरान एसपी अमित रेणू ने दिया.
इसे भी पढे़ं: Human trafficking in Giridih: 5 बच्चों को ले जा रहे बिहार के तीन मानव तस्कर गिरफ्तार, सूरत के साड़ी फैक्ट्री करवाया जाता काम
एसपी ने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि टीम भावना से काम करने का नतीजा है कि गम्भीर घटनाओं का न सिर्फ उद्भेदन हुआ, बल्कि घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधी भी पकड़े गए. उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्य के प्रति इसी तरह निष्ठावान बने रहने को कहा.
अधिकारियों साथ की बैठक
सम्मान समारोह के बाद एसपी ने अधिकारियों संग बैठक की और थानावार कांडों की समीक्षा भी की. इस दौरान लंबित कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया. पुलिस कप्तान ने कुर्की और वारंट तामिला भी जल्द करने को कहा. इसके अलावा पुराने अपराधियों पर नजर रखने, नक्सल मूवमेंट की जानकारी रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ थाना आनेवाले फरियादियों की बातों को गम्भीरता से सुनने को कहा है. एसपी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाने, आर्थिक अपराध पर हर हाल में रोक लगाने का भी निर्देश दिया है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में बंद कैमरों से शहर की निगरानी, 32 में से 17 CCTV खराब
इन अधिकारियों और पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
जिन अधिकारियों को सम्मानित किया गया उनमें मुख्यालय डीएसपी संजय राणा, सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, सरिया इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय राम, डुमरी इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, जमुआ इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार प्रमुख रूप से शामिल हैं.