गिरिडीह: जिले के बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के गांव खेतको में एक तरफ खुशी तो दूसरी तरफ मायूसी की खबर है. यह खबर कोरोना वायरस से जुड़ी हुई है. गुरुवार को जहां कोरोना के 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं पूर्व में कोरोना संक्रमित चार लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है. एक तरफ जहां चार लोगों के कोरोना के खिलाफ जंग जीतने से खुशी है तो वहीं दूसरी तरफ आठ नए पॉजिटिव मिलने से मायूसी है.
खेतको गांव में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सा प्रभारी डॉ बीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि 21 जुलाई को गांव में शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच की गई थी. इसमें 8 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार शाम पॉजिटिव आई है.
बता दें कि खेतको गांव में 18 जुलाई को चार कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद 21 जुलाई को गांव में कैंप लगाकर संक्रमित के परिजनों और ग्रामीणों की कोविड-19 की जांच की गई थी.
ये भी देखें- रांची: ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन और मकान की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, 1 अगस्त से दर होगी लागू
चार संक्रमितों ने जीती जंग
बगोदर प्रखंड क्षेत्र के खेतको गांव के कोरोना संक्रमित चार लोगों ने जंग जीत ली है. पिछले 18 जुलाई को यहां कोरोना संक्रमित पाए गए चारों लोग कोरोना की जंग जीत कर गिरिडीह आइसोलेशन वार्ड से गांव आ गए हैं. मुखिया प्रतिनिधि सोम प्रकाश सोम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांव कr एक महिला सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी को 18 जुलाई को आइसोलेशन वार्ड गिरिडीह भेजा गया था . सभी कोरोना की जंग जीत कर वापस लौट आए हैं. इससे परिजनों सहित ग्रामीणों में भी खुशी है.