गिरिडीह: बेंगाबाद के कर्णपुरा मोड़ पर रविवार को सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिसके बाद ग्रामीण और प्रशासन के बीच हुई नोक झोंक होने लगी. पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते करते हुए 45 नामजद और 140 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया और मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. जबकि इस मामले में 40 से अधिक बाइक को घटनास्थल पर से जब्त किया है और मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में सड़क हादसे के बाद बवाल, ग्रामीणों ने सीओ को पीटा
इधर घटना के बाद स्थानीय विधायक डॉ. सरफराज अहमद भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. मौके पर विधायक ने प्रशासन के खिलाफ हाथापाई करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की. वहीं निर्दोष लोगों को बेवजह परेशान नहीं करने की बात कही.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गिरिडीह-दुमका मुख्य मार्ग एनएच 114A पर कर्णपुरा मोड़ के पास रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई थी. इस दुर्घटना में एक बच्चा समेत तीन लोग मुख्य रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए थे. उग्र भीड़ सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे. इसी क्रम में प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बेंगाबाद सीओ पर हमला कर दिया गया. सीओ के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और स्थिति को काबू में लिया. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना में कई ग्रामीणों के चोटिल होने की बात भी बताई जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर निर्दोष लोगों की पिटाई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीण कर रहे जांच की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद असामाजिक तत्व मौके पर से फरार हो गए, लेकिन पुलिस प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों के साथ मारपीट की. जिसमें कई दुकानदार घायल हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने कई ग्रामीणों और दुकानदारों की बाइक को जब्त कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जबकि स्थानीय दुकानदारों का घटना से कोई लेना देना नहीं है. ग्रामीणों ने पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर ऐतराज जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं निर्दोष लोगों को इस मामले से बरी करने की मांग की है.
45 बाइक जब्त
बता दें कि पुलिस ने लगभग 45 बाइक को जब्त किया है. जिसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इधर इस पूरे मामले पर पुलिस निरीक्षक सह बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर मामला दर्ज किया गया है. निर्दोष लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी.